Advertisment

देखिये मिताली राज की बायोपिक "शाबाश मिट्ठू" की फर्स्ट लुक

author-image
Swati Bundela
New Update
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही सेल्युलाइड पर क्रिकेट की स्टार मिताली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी। बायोपिक शाबाश मिट्ठू का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। तापसी ने तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा "मिताली राज, आप 'गेम चेंजर' हैं।"

Advertisment


राहुल ढोलकिया द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।

मिताली ने वीमेन क्रिकेट के प्रति लोगों का नजरिया ही बदल दिया है और मैं उनसे कनेक्ट कर पाती हूँ - तापसी

Advertisment


राज को बेहतरीन महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। वह एक अच्छी गेंदबाज भी हैं। वह पहली महिला है जिन्होंने ODI फॉर्मेट में २०० मैच खेले और अब उनकी जर्नी पर एक फिल्म बनाई जा रही है। वह वर्तमान में भारतीय महिला टीम की वनडे कप्तान हैं।



Advertisment
कुछ ज़रूरी बातें



  • एक्टर तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म शाबाश मिट्ठू में मिथली राज का रोल निभाएंगी ।


  • इसकी फर्स्ट लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आ गयी है


  • मिथली इस समय इंडियन वीमेन टीम कि कप्तान है


  • उन्होंने हाली में यदि से अपनी रिटायरमेंट अन्नोउंस करी थी


  • राहुल ढोलकिया द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।


Advertisment


तापसी ने कहा की उनके लिए यह एक बहुत सम्मान की बात है कि वह वीमेन क्रिकेट कि सबसे सफल कप्तान का रोल प्ले कर रही हैं। उन्होंने पहले यह भी कहा था कि मिताली ने वीमेन क्रिकेट के प्रति लोगों का नजरिया ही बदल दिया है और वो उनसे कनेक्ट कर पाती हैं।

तापसी ने तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा "मिताली राज, आप 'गेम चेंजर' हैं।"

Advertisment


मिताली ने वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने करने के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय से रिटायरमेंट की घोषणा की। वह भारत को ३२ टी20 में लीड कर चुकी हैं और इस फॉर्मेट में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाली पहली भारतीय महिला हैं.



तापसी पन्नू हाली में 'सांड की आँख' फिल्म में देखी गयी थी.
एंटरटेनमेंट
Advertisment