Advertisment

Water Metro: भारत को 25 अप्रैल को मेिलेगी पहली वाटर मेट्रो की सौगात

तकनीक | न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को पानी में चलने वाली इस मेट्रो की सौगात देश को देंगे। कोच्चि से चलने वाली ये मेट्रो कोच्चि और उसके आस-पास के दस द्वीपो को जोड़ेगी।

author-image
Prabha Joshi
New Update
वाटर मेट्रो

वाटर मेट्रो कोच्चि से होगी शुरु

Water Metro: अभी तक पटरी पर चलने वाली मेट्रो ही देखी है सबने लेकिन वाटर मेट्रो से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। भारत को अपनी एक वाटर मेट्रो मिलने जा रही है। ये देश ही नहीं एशिया की भी पहली वाटर मेट्रो होगी। अच्छी बात ये है कि इसमें ट्रेवल करने के लिए ज्यादा किराया भी नहीं देना है। ये मेट्रो केरल के कोच्ची में शुरु होने जा रही है।

Advertisment

मालूम हो देशभर में मेट्रो प्रोजेक्ट्स को लेकर कवायद तेजी से शुरु हो रही है। आए-दिन नए-नए राज्यों में मेट्रो शुरु होने की खबरें आती रहती हैं। इसी बीच पानी में मेट्रो चलने की खबर वास्तव में एक अद्भुत पहल है। ये लोगों को न सिर्फ एक नया अनुभव देगी बल्कि इसकी यात्रा भी कोई ज्यादा महंगी नहीं है।

25 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेंगे वाटर मेट्रो का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को पानी में चलने वाली इस मेट्रो की सौगात देश को देंगे। कोच्चि से चलने वाली ये मेट्रो कोच्चि और उसके आस-पास के दस द्वीपो को जोड़ेगी। वाटर मेट्रो का ये प्रोजेक्ट केरल सरकार और जर्मनी फंडिंग एजेंसी केएफडब्लू के संयुक्त प्रयास से पूरा हो रहा है। वाटर मेट्रो के इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल हैं। वहीं ये बोट वातानुकूलित होने के साथ-साथ इको-फ्रेंडली है। इसमें जिन हाइब्रिड बोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है वो बैटरी से चलेंगी जो पूरी तरह इको-फ्रेंडली हैं।

Advertisment

दिव्यांगों के लिए हैं सुविधाएं 

वाटर मेट्रो की खास बात ये है कि इसमें दिव्यांगो का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसके लिए रैंप बनाए गए हैं। वहीं माताओं के लिए फीडिेंग चेंबर की भी सुविधा है। मेट्रो में मोबाइल को चार्ज किया जा सकता है। 

द्वीपवासियों को मिलेगा फायदा

वाटर मेट्रो से लगभग 1 लाख द्वीपवासियों को सीधा फायदा पहुंचेगा। इस वाटर मेट्रो की कुल लागत 1,136.83 करोड़ रुपए है। वाटर मेट्रो में 50-100 यात्रियों के ट्रेवल करने की सुविधा है। वाटर मेट्रो में ट्रेवल करने के लिए न्यनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम 40 रुपए है। ये वाटर मेट्रो रोजाना 12 घंटे चला करेगी। सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो चला करेगी। कुल मिलाकर मेट्रो के दो रूट होगें। एक रुट हाईकोर्ट से वाइपिन को है तो दूसरा व्यट्टीला से कक्कनाड का है। जहां पहले रूट की सेवा 26 अप्रैल से शुरू होगी तो दूसरे रूट की सेवा 27 अप्रैल से शुरु होगी। दोनों में ही सुबह 7 बजे से मेट्रो चला करेगी। 

केरल Water Metro वाटर मेट्रो कोच्चि
Advertisment