''कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ 8 से 12 हफ़्ते बाद लेनी चाहिए'' - गगनदीप कांग

author-image
Swati Bundela
New Update
गगनदीप कांग ने रोटा वायरस वैक्सीन विकसित करने के अलावा कोरोना और टाइफाइड पर भी काफी काम किया है। इन बीमारियों की वैक्सीन बनाने में उनका अहम रोल रहा है। हाल ही में, कोरोना की वैक्सीन को लेकर डॉ कांग ने कहा कि कोवीशील्ड वैक्सीन इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। Gagandeep Kang on Covishield vaccine in hindi 

साथ ही, डॉ कांग ने कहा कि कोवीशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की दूसरी डोज़ (8 से 12) हफ़्ते बाद लेनी चाहिए। फिलहाल देशभर में कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ को 28 दिन बाद (4 हफ़्ते बाद) लिया जा रहा है।

कोरोना वायरस को एक साल पूरा होने पर 'द वायर' (The Wire) से बातचीत के दौरान डॉ गगनदीप कांग ने कहा कि भारत में कोरोना के मामले लापरवाही के कारण बढ़ते दिख रहे हैं। लोगों ने अपना बचाव करना छोड़ दिया है, और साथ ही कोरोना को लेकर अब लोगों में डर खत्म होता दिख रहा है। Gagandeep Kang on Covishield vaccine in hindi 

डॉ गगनदीप कांग पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक हैं जिन्हें लंदन स्थित रॉयल सोसायटी का फेलो चुना गया था। प्रोफ़ेसर गगनदीप कांग विश्व स्वास्थ्य संगठन, इंटरनेशनल वैक्सीन इंस्टीट्यूट के साथ भी काम कर चुकी हैं। बीते वर्ष डॉ कांग ने फरीदाबाद स्थित प्रतिष्ठित ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नॉलजी इंस्टीट्यूट (Translational Health Sciences and Technology Institute) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। ये संस्था भारत सरकार के विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के तहत आती है।
Gagandeep Kang on Covishield vaccine in hindi