Advertisment

गंगूबाई काठियावाड़ी सबसे पहली फ़िल्म जिसकी शूटिंग लॉक डाउन के बाद शुरू होगी

author-image
Swati Bundela
New Update
गंगूबाई काठियावाड़ी बॉलीवुड की पहली फ़िल्म हो सकती है जिसकी शूटिंग सबसे पहले लॉक डाउन खत्म होने पर शुरू होगी।
Advertisment


आलिया भट्ट इसमे लीड रोल निभा रही हैं और कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन शुरू होने से पहले गोरेगांव फिल्मसिटी में इसकी शूटिंग आलीशान सेट्स पर जारी थी।
Advertisment

फ़िल्म किस बारे में है?
Advertisment

गंगूबाई एक सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला थी, क्रिमिनल, डॉन, सेक्स वर्कर और एक बिज़नेसवुमन । वह एक विवादित चेहरा थी जो काठियावाड़ से थी।

ये फ़िल्म गंगूबाई की ज़िंदगी पर रची गयी है और इस फ़िल्म में आजकल की सबसे सफल और दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट ये किरदार निभा रही हैं। अजय देवगन भी इस फ़िल्म में एक किरदार निभा रहे हैं।

Advertisment

ये फ़िल्म पहले 20 सितम्बर 2020 में रिलीज़ होने वाली थी पर लॉक डाउन होने की वजह से इसको पोस्टपोन किया जाएगा।

Advertisment
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज(FWICE) के हेड का क्या कहना है?

"संजय लीला भंसाली की फ़िल्म का सेट अभी भी फिल्मसिटी में लगा हुआ है और संभावना है कि सारे एहतियात बरतते हुए उनकी फिल्म की शूटिंग सबसे पहले शुरू होगी अगर उन्हें मुख्यमंत्री की परमिशन मिल जाती है।" अशोक दुबे बताते हैं।
Advertisment


काफी फ़िल्म मेकर्स के सेट वैसे ही लगे हैं जैसे लॉक डाउन से पहले थे ताकि लॉक डाउन खुलते ही वो अपनी शूटिंग शुरू कर सकें।
Advertisment


अशोक आगे बताते हैं "बोनी कपूर जी की फ़िल्म की भी शूटिंग मढ़ आइलैंड पर चल रही थी। अब उस सेट को ढक दिया गया है और जैसे ही लॉक डाउन खत्म होगा शूटिंग शुरू की जाएगी।"

शूटिंग कब शुरू होगी?

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज(FWICE) के हेड अशोक दुबे कहते हैं कि कोरोना इतनी जल्दी खत्म नही होने वाला और "जैसा हम देख रहे हैं पिछले कुछ महीनों से शूटिंग बन्द है तो हम पूरे एहतियात बरत रहे हैं और हमने मुख्यमंत्री को शूटिंग शुरू करने की परमिशन लिए पत्र भी लिखा है ।"

उन्होंने बताया कि ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन्स में शूटिंग करने की छूट है पर मुम्बई रेड जोन में है इसलिए अभी शूटिंग मुमकिन नही है।

डेली वेज वर्कर्स को काम शुरू करना चाहते हैं और प्रोड्यूसर्स गिल्ड की गाइडलाइन्स काफी अच्छी हैं पर उनको थोड़ी और सावधानी बरतने के लिए एफ.डब्ल्यू.आई.सी. ई( FWICE) ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर( SOP) भेजा है ताकि टेक्निशियंस और वर्कर्स सुरक्षित रहें।

हम कामना करते हैं कि जल्दी ही हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिर से ट्रैक पर आ जाये।

और पढ़िए - आलिया भट्ट की इन 5 फिल्मों ने किया 100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस
एंटरटेनमेंट फिल्म #आलिया भट्ट lockdown Alia bhatt Gangubai Kathiawadi Shooting गंगूबाई काठियावाड़ी
Advertisment