Gangubai Kathiawadi New Release Date: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ डेट फिर से हुई पोस्टपोन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Gangubai Kathiawadi New Release Date: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ डेट फिर से हुई पोस्टपोन


रिलीज़ डेट पोस्टपोन होने की खबर आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर दी है और बताया है कि अब यह 18 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी। यह संजय लीला भंसाली की एक बड़ी फिल्म में और लम्बे समय से लोग इसका इंतज़ार कर रहे है। पहले यह इसलिए पोस्टपोन होती गयी क्योंकि यह बड़ी फिल्म है और फिल्म के मेकर्स इसे थिएटर में ही रिलीज़ करना चाहते थे।
Advertisment

https://twitter.com/aliaa08/status/1460140843801530371?t=P0dymddv5F7OA0h8sOm60g&s;=09

इससे पहले अजय देवगन ने ट्वीटर पर लिखा था” यह मेहनत की आग से तपकर पावरफुल बनीं” सबका इंतज़ार खत्म होता है और यह फिल्म अपने नजदीकी सिनेमा घरों में 6th जनवरी 2022 को देखें। लेकिन एक बार फिर अब यह फिल्म पोस्टपोन कर दी गयी है।
Advertisment


इसके अलावा आलिया करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी रनवीर सिंह के साथ नज़र आने वाली हैं। हाल में ही आलिया ने इनकी पहली प्रोडूसर के तौर पर फिल्म डार्लिंग्स खत्म की है। इस फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू हैं ।
Advertisment

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म गंगूबाई की जीवनी पर आधारित है। ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में।

गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था। इनका असली नाम गंगा हरजीवन दस काठियावाड़ी था और इनका जनम 1939 में काठियावाड़ में हुआ था। ये एक अच्छे पढ़े लिखे लॉयर परिवार से थीं।
एंटरटेनमेंट न्यूज़