Advertisment

Gehraiyaan Film Blooper: एक ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट ने गहराइयाँ फिल्म में गलती पकड़ी

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Gehraiyaan Film Blooper: गहराइयाँ फिल्म 11 फरवरी को रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को अभी तक बहुत से लोग देख चुके हैं किसी को यह फिल्म पसंद आई है तो किसी को नहीं आयी है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की गई थी 240 देशों और यूनियन टेरिटरीज में।

Gehraiyaan Film Blooper: ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट ने गहराइयाँ फिल्म में क्या गलती पकड़ी?

इस फिल्म में एक गलती थी और वो एक ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट ने पकड़ी है। इनका नाम क्लोए अमांडा बेली है और इन्होंने देखा कि एक सीन है जिस में अनन्या पांडेय अपना गिलास नीचे रखती ही नहीं हैं लेकिन इनका ग्लास बदल जाता है। पहले ये गोल वाला कांच का ग्लास पकडे होती हैं फिर वो चौकोर वाले में बदल जाता है। इन्होंने यह वीडियो इनके ट्विटर पर शेयर भी की।

Advertisment

https://twitter.com/ChloeAmandaB/status/1495721441274310662?t=_aVJ3xfYZFJqJMXDt-WQIQ&s=19

Gehraiyaan Film Theme

यह फिल्म हर कोई टीनेजर अपनी ज़िन्दगी से कनेक्ट कर सकता है जिस में चाहते कुछ हैं और होता कुछ और जाता है। हम लाइफ में इतना कुछ कर बैठते हैं यह मालूम होते हुए भी कि वो सही नहीं है। गहराइयाँ फिल्म की कहानी आय ढिल्लन और शकुन बत्रा ने लिखी है।

Advertisment

 इस फिल्म में दीपिका अलीशा का रोल निभा रही हैं और इस में काफी अच्छे और सुन्दर सीन हैं जैसे यह शुरू ही दीपिका के बीच सीन से शुरू होता है जिस में यह कहती हैं यह ज्यादा घर में रहना पसंद नहीं करती हैं इनको लाइफ में बहुत फसा हुआ फील होता है। फिर दीपिका कहती हैं कि यह और इनकी कजिन बहन अनन्या पांडेय यानि टिया का बचपन एकदम सेम था लेकिन अब यह बदल गया है।

यह फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं और इससे पहले इन्होंने “एक मैं और एक तू” और “कपूर & संस” फिल्म की है। पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण से पोस्टपोन कर दी गयी थी।

 

Advertisment

न्यूज़
Advertisment