Gehraiyaan Promotions In Big Boss 15 Finale: गहराइयाँ फिल्म के एक्टर्स पहुंचे बिग बॉस 15 फिनाले में, दीपिका और अनन्या ने खेला सलमान के साथ गेम

author-image
Swati Bundela
New Update


Gehraiyaan Promotions In Big Boss 15 Finale: संडे 30 जनवरी को बिग बॉस का फिनाले थे और इस में कई गेस्ट आये। दीपिका पादुकोण की गहराइयाँ फिल्म भी आने वाली है और इसको प्रमोट करने के लिए गहराइयाँ के एक्टर्स अनन्या पांडेय, दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और धैर्य करवा बिग बॉस में नज़र आये। इस में इन्होंने साथ में गेम खेले जैसे ट्रुथ एंड डेयर। अनन्या पांडेय ने अपने पिता चंकी पांडेय के पुराने गाने पर डांस भी किया।

Advertisment

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश रहीं और इस फिनाले में शहनाज़ गिल भी मौजूद थी जो कि पिछले सीजन बिग बॉस 13 के विनर थे। शहनाज़ गिल मौजूदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट और और सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए आयी थी। बीते वर्ष सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हो गयी थी। वह बिग बॉस सीजन 13 के विजेता रह चुके है। बिग बॉस में सिद्धार्थ और शहनाज़ एक दूसरे के करीब आए और उनकी जोड़ी को “सिडनाज़” का नाम मिला।

यह फिल्म अगले महीने 11 फरवरी को रिलीज़ हो जाएगी। गहराइयाँ फिल्म आजकल की काम्प्लेक्स रिलेशनशिप के ऊपर बनी फिल्म है। इस फिल्म में दीपिका अलीशा का रोल निभा रही हैं और इस में काफी अच्छे और सुन्दर सीन हैं जैसे यह शुरू ही दीपिका के बीच सीन से शुरू होता है जिस में यह कहती हैं यह ज्यादा घर में रहना पसंद नहीं करती हैं इनको लाइफ में बहुत फसा हुआ फील होता है। फिर दीपिका कहती हैं कि यह और इनकी कजिन बहन अनन्या पांडेय यानि टिया का बचपन एकदम सेम था लेकिन अब यह बदल गया है।

ट्रेलर में (अनन्या) टिया खुद अपने बॉयफ्रेंड (सिद्धांत चतुर्वेदी) ज़ैन को (दीपिका) अलीशा से मिलवाती हैं। टिया अपना मंगेतर बोलकर ज़ैन को अलीशा से मिलवाती हैं और बाद में इनका ही आपस में अफेयर शुरू हो जाता है।  

Advertisment

यह फिल्म हर कोई टीनेजर अपनी ज़िन्दगी से कनेक्ट कर सकता है जिस में चाहते कुछ हैं और होता कुछ और जाता है। हम लाइफ में इतना कुछ कर बैठते हैं यह मालूम होते हुए भी कि वो सही नहीं है। गहराइयाँ फिल्म की कहानी आय ढिल्लन और शकुन बत्रा ने लिखी है।


न्यूज़