Advertisment

General Bipin Rawat Chopper Crash Reason: जनरल बिपिन रावत के चॉपर क्रैश का कारण आया सामने

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

General Bipin Rawat Chopper Crash Reason: जनरल बिपिन रावत के चॉपर क्रैश का कारण आया सामने: कुछ समय पहले दिसंबर के महीना में आर्मी का चॉपर क्रैश हुआ था। इस चॉपर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ 11 और लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले ने पुरे देश में उदासी की लहर फैला दी थी। जनरल बिपिन रावत के चॉपर क्रैश का कारण आया सामने, इसकी रिपोर्ट अब आउट हो चुकी है। 

क्यों हुआ था जनरल बिपिन रावत का चॉपर क्रैश?

इस मामले को लेकर यूनाइटेड स्टेट्स फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन जांच कर रहे थे। यह जाँच कर रहे थे कि आखिर किस कारण से आर्मी का चॉपर क्रैश हुआ था। यह रिपोर्ट कल सामने आयी और इस में बताया गया कि न ही चॉपर में कोई तकनिकी खराबी थी, न ही पायलट की कोई गलती थी और न ही कोई साजिश थी। अचानक से मौसम ख़राब हो गया था जिसके कारण से चॉपर बदल में प्रवेश कर गया था। इसके कारण से पायलट को अंदाज़ा नहीं लग पाया था कि चॉपर जमीन से कितना दूर है और इसके बाद एक पहाड़ से टकरा गया था। इस चॉपर का नाम Mi 12V5 है।

Advertisment

1. जनरल बिपिन रावत और इनकी बीवी मधुलिका का अंतिम संस्कार इनकी बेटियों ने किया और हमें सिखाया कि सिर्फ आर्मी में जाने वाले लोग ही मजबूत नहीं होते बल्कि उनका पूरा परिवार बहुत मजबूत होता है।

2. जब इनकी बेटी कृतिका रावत और तारिणी रावत ने इनका अंतिम संस्कार किया तब इनको 21 तोपों की सलामी भी दी गयी।

3. जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर को उनकी पत्नी मधुलिका रावत और हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण भारतीय वायु सेना (आईएएफ) हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया।

Advertisment

4. अंतिम संस्कार के बाद इनकी राख को हरिद्वार में बहाने के लिए और बची हुई रीति रिवाज करने के लिए ले जाया जाएगा।

5. प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया और लिखा “यह एक सच्चे देश प्रेमी थे, इनका आर्मी को और सेक्योरिटी मोडर्नाइज़ करने में हाँथ रहा है। जिस तरीके से यह अपनी स्ट्रेटेजी और नजरिया बताते थे वो काबिले तारीफ था। इनके जाने से मुझे बेहद दुःख हुआ है। ॐ शांति “।


न्यूज़
Advertisment