Girl Found Dead In Hostel Room: मोरादाबाद में एक डेंटल स्टूडेंट की बॉडी हॉस्टल के रुम में मिली

author-image
Swati Bundela
New Update

पुलिस को इस बारे में कैसे जानकारी हुई? Girl Found Dead In Hostel Room


मरने वाली लड़की का नाम वैशाली चौधरी था और यह 25 साल की थी। यह हापुड़ की रहने वाली है और अब इस लड़की की रूममेट से पंच ताछ चल रही है। महिला के परिवार वालों को इस केस के बारे में बता दिया गया है और पुलिस को इस केस के बारे में यूनिवर्सिटी ने बताया था।

लड़की की बॉडी फ़िलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गयी है ताकि मौत का कारण पता लगाया जा सके। जिस वक़्त इस लड़की ने सुसाइड की उस वक़्त बाकि की इसकी रूममेट क्लास अटेंड करने गयी थीं।

ऐसा इस तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से पहला मामला नहीं आया है पहले भी 2016 में एक 1st ईयर के डेंटल स्टूडेंट ने यहां सुसाइड कर ली थी ऐसे ही पंखे से लटक कर। वो लड़की वेस्ट बंगाल के दालखोला की रहने वाली थी।

उस वक़्त इस लड़की ने एक सुसाइड नोट भी वहां छोड़ा था लेकिन वह पड़ने की हालत में नहीं था। इस से पहले 2013 में भी नीरज भड़ाना जो कि MBBS के 1st ईयर के स्टूडेंट थे कैंपस के अंदर मृत पाए गए थे। लड़की की मौत हॉस्टल की बालकनी से कूदकर हुई थी। केस में CBI इन्क्वारी बैठायी गयी थी लेकिन इसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला था। 2021 में इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने कोर्ट में इस केस को बंद करने की अर्जी की थी लेकिन स्पेशल कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दी थी।

पुलिस इस केस में क्या हुआ होगा सभी तरफ से पता लगाने की कोशिश कर रही है। रुम की जांच करके, आस पास लोगों से पूंछकर, संग वाली रूममेट से पूंछकर कि कहीं लड़की को किसी तरीके का मैंटल स्ट्रेस तो नहीं था।
न्यूज़