Advertisment

COVID-19 Story : 11 साल की बच्ची पिता की कोरोना से मृत्यु के बाद मछली बेच रही

author-image
Swati Bundela
New Update
इस कोरोना महामारी ने हमसे बहुत कुछ छीना है। किसी के घर के एक लौटा कमाने वाला आदमी नहीं रहा और तो कोई बच्चा अपने माँ बाप दोनों को खो कर बैठा है। छोटे बच्चों पर कोरोना महामारी का सबसे बुरा असर पढ़ा है। इनकी पढाई छूटी है इन पर मेंटली इस बीमारी का चरों तरफ परिस्तिथि देखने के कारण गहरा असर पढ़ा है। ये बच्ची मुंबई की रहने वाली है और वहीँ के मार्किट में मछली बेचती है। ब च्ची मछली बेच रही
Advertisment


क्या है 11 साल की मछली बेचने वाली बच्ची की कहानी ?



वैषणवी खरतमोल एक 11 साल की बच्ची है जिस ने कोरोना के चलते अपने
Advertisment
पिता को पिछले साल खो दिया था। बच्ची की माँ हाउस वाइफ थीं लेकिन जब घर पर कोई कमाने वाला नहीं बचा तो ये बाहर आकर मछली बेचने लगीं। इस छोटी बच्ची को भी समझ आ गया कि अब पिता के न होने से माँ को बाहर जाना पढ़ा जिसके बारे उन्हें कोई एक्सपीरियंस नहीं है।

कोरोना क्व वक़्त में हम कैसे एक दूसरे की मदद कर सकते हैं ?

Advertisment


कोरोना के चलते बहुत से लोगों ने अपने करीबी लोगों को खो दिया है। कोई अनाथ हो गया है तो किसी का आखिरी सहारा चला गया है। ऐसे में अगर आपका ऐसा कोई है जिसने किसी अपने को खोया है तो उनसे बात करें और उनकी बात सुनें। भले ही इंसान ऊपर से नार्मल दिखता है लेकिन वो अंदर से नार्मल नहीं होता है।

Advertisment

सोशल मीडिया का सहारा लें



हम नहीं जानते सामने वाला किस दौर से गुज़र रहा है या उस पर क्या बीत रही है। ऐसी सिचुएशन में बस हम थोड़े अलर्ट रह सकते हैं और सपोर्ट बन सकते हैं। सोशल मीडिया के ज़माने में हमें हर चीज़ प्रूफ करने किए आदत हो गयी है। अगर वैक्सीन लगवाई है तो उसकी फोटो डालेंगे, किसी को मिस कर रहे हैं तो उसकी फोटो डालेंगे।



जैसे कि अभी फादर्स डे आया था और सभी ने अपने अपने फादर, पापा और पिता के साथ फोटोज डालीं और सभी जगह पोस्ट कीं। कोरोना के चलते ऐसे हज़ारों और लाखों लोग हैं, बच्चे हैं जो अपने माता पिता को खो चुके हैं। जब वो बच्चे बार बार सभी बच्चों के पिता और पेरेंट्स देखते हैं तो उन्हें बार बार वो चीज़ ट्रिगर होती है।
न्यूज़
Advertisment