प्रेमी कर रहा था किसी और से शादी, मंडप में बच्चे को गोद में लेकर पहुंची प्रेमिका, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

शादी के मंडप में उस वक्त हंगामा मच गया जब प्रेमिका अपने बच्चे को गोद में लेकर पहुंची और दूल्हे पर धोखा देने का आरोप लगाया। दुल्हन ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया और मामला थाने तक पहुंच गया।

author-image
Priya Singh
New Update
Wedding tips

File Image

Girlfriend Claims Groom Is Her Child’s Father, Wedding Cancelled: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शादी उस वक्त विवादों में घिर गई जब दूल्हे की कथित प्रेमिका अपने बच्चे को गोद में लेकर शादी के मंडप में आ धमकी। उसने दूल्हे पर शादी का झूठा वादा कर धोखा देने का आरोप लगाया। पूरा विवाह समारोह हंगामे में तब्दील हो गया और अंत में दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। आइए जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी।

Advertisment

प्रेमी कर रहा था किसी और से शादी, मंडप में बच्चे को गोद में लेकर पहुंची प्रेमिका, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

Punjab Kesari की खबर के अनुसार, जालौन के कोंच नगर में 9 मई की शाम एक होटल में चल रही शादी उस वक्त सनसनी में बदल गई, जब एक महिला मासूम बच्चे को गोद में लेकर मंडप में पहुंच गई। ये महिला कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे प्रभाकर की कथित प्रेमिका नेहा प्रजापति थी। नेहा ने मंच पर पहुंचते ही दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि दोनों पिछले पांच सालों से साथ रह रहे थे और उनका एक बेटा भी है।

नेहा ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Advertisment

नेहा प्रजापति ने खुद को घुसिया गांव की निवासी बताते हुए कहा कि प्रभाकर ने उससे शादी का वादा किया था। उसने बताया कि बच्चे के आधार कार्ड में भी पिता के नाम पर प्रभाकर का नाम दर्ज है। नेहा का आरोप था कि प्रभाकर ने उसे धोखा देकर किसी और लड़की से शादी रचाने की योजना बनाई। मंच पर मौजूद सभी लोगों के सामने नेहा ने कहा, "जिससे प्रेम किया, जीवन बिताने का सपना देखा, वही आज किसी और से शादी कर रहा है।"

दूल्हे ने किया पहचानने से इनकार, दुल्हन ने तोड़ी शादी

नेहा के आरोप सुनकर माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। दूल्हे प्रभाकर ने मंडप पर नेहा को पहचानने से ही इनकार कर दिया, जिससे नेहा और भड़क गई। उसने प्रभाकर को सरेआम धोखेबाज़ और झूठा करार दिया। जब लड़की पक्ष ने नेहा की बातों और उसके सबूतों को सुना, तो वे स्तब्ध रह गए। इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और तुरंत रिश्ता तोड़ दिया।

Advertisment

दहेज का भी लगा आरोप

लड़की के परिजनों ने भी इस मौके पर दूल्हे पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पहले से ही 10 लाख रुपये तय हुए थे, लेकिन बारात पहुंचने पर लड़के वालों ने नाश्ते के दौरान कार की मांग रख दी। इस लालच से वे पहले ही नाराज़ थे और नेहा के खुलासे ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। दुल्हन के ताऊ ने थाने में दहेज और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।

Advertisment

थाने में पहुंची नेहा, तबीयत बिगड़ी

घटना के बाद नेहा कोतवाली पहुंची और वहां बैठ गई। उसने कहा कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं हटेगी। हालांकि, कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। नेहा का कहना है कि प्रभाकर ने उसे बालाजी दर्शन के बहाने भेजा और खुद शादी करने चला गया।

पुलिस जांच में जुटी, अभी तक तहरीर नहीं

Advertisment

नेहा ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र भी दिया है, जिसमें प्रभाकर को दो दिन का समय देते हुए कोर्ट मैरिज की बात कही गई है। कोंच के सीओ परमेश्वर प्रसाद के अनुसार, नेहा ने अभी तक कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी है, लेकिन उसके आवेदन में शादी के वादे और धोखे का उल्लेख है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।