/hindi/media/media_files/tD3QqtKadx0MwmyWgI4v.jpg)
केरल के कोल्लम में नीट परीक्षा केंद्र में लड़कियों को जबरन अपने इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किए जाने पर प्रतिक्रिया के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रभावित मेडिकल उम्मीदवारों को 4 सितंबर को परीक्षा में फिर से बैठने की अनुमति देने का फैसला किया है।
NEET 2022: लड़कियों के उतरवाए गए थे इनरवियर, अब होगी दोबारा परीक्षा
पिछले महीने की इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद केरल पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके तुरंत बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। लड़कियों के माता-पिता ने इस 'अमानवीय कृत्य' के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और कहा कि उनके बच्चों पर इसका मानसिक तौर पर बुरा असर पड़ा है।
इसके परिणामस्वरूप, नीट से जुड़े अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने इस घटना की जांच की और लड़कियों को होने वाली मानसिक पीड़ा पर एक रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर, अधिकारियों ने प्रभावित उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया।
चेकिंग के दौरान उतरवाए थे इनरवेअर
बता दें कि केरल के कोल्लम जिले में नीट के एग्जाम के दौरान चेकिंग के समय लड़कियों के इनरवियर उतारने का मामला सामने आया था। जिसके बाद से देशभर में इस बात पर काफी विवाद छिड़ गया था। जुलाई में एक व्यक्ति ने कोट्टाराकारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और कहा था कि उसकी बेटी सहित नीट की कई महिला उम्मीदवारों को चथमंगलम में एग्जाम सेंटर में एंट्री करने से पहले अपनी इनरवियर उतारने के लिए कहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार छात्राओं को एग्जाम सेंटर में घुसने से पहले उनके इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया था। उनकी इनरवियर के मेटल हुक सुरक्षा के लिए चिंता का कारण बन रहे थे।
मामले में 7 लोगों की हुई है गिरफ़्तारी
केरल के कोल्लम में हुए नीट यूजी एग्जाम के दौरान हुई चेकिंग के समय कुछ लड़कियों के इनरवियर भी चेक करने का मामला सामने आया है। इसके बाद से ही देशभर में बवाल मच रहा है। वहीं अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि वह इन स्टूडेंट्स के लिए नीट एग्जाम फिर से करवाएगा। इन लड़कियों का कहना था कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने से पहले कथित तौर पर तलाशी के दौरान उन्हें इनरवियर उतारने के लिए कहा गया था। एनटीए ने अब कहा है कि इन लड़कियों को 4 सितंबर को एक बार फिर से एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बारे में उन्होंने कंफर्म करने के लिए एक ईमेल भी भेजा है।