Bhopal News: बेटी होने पर गोलगप्पे वाले ने सभी को फ्री में गोलगप्पे खिलाए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्या है गोलगप्पे वाले की पूरी कहानी?


इस शक्श का नाम अंचल गुप्ता है और यह भोपाल में गोलगप्पे का ठेला लगाता है। हाल में ही इन्हें एक बेटी हुई है और यह न्यूज़ से वो इतने ज्यादा खुश थे कि उन्होंने सभी को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए। इसको देख सभी लोग न कि सिर्फ भोपाल में बल्कि पूरे इंटरनेट पर इनकी तारीफ कर रहे हैं।
Advertisment

हज़ारों के साथ बेटी होने की ख़ुशी मनाई


यह कई सालों से गोलगप्पे का ठेला लगाते आ रहे हैं और इनको 14 साल हो चुके हैं। इन्होंने बेटी की ख़ुशी बनाने के लिए रोज के मुकाबले और बड़ा स्टाल लगाया और यह ख़ुशी हज़ारों लोगों के साथ बांटी। ऐसे ही लोग
Advertisment
समाज में होने से एक पॉजिटिव बदलाव लेकर आते हैं। जहाँ आये दिन हम नवजात शिशु की हत्या की न्यूज़ सुनते हैं क्योंकि वो बेटी थी आज यह न्यूज़ सुनकर दिल खुश हो रहा है।

समाज में कुछ इस तरीके के लोग ही यह यकीन दिलाते हैं कि अभी भी कुछ अच्छे लोग बाकि हैं। अंचल से बेटी होने की कामना की थी और जैसे ही वो पूरी हुई इन्होंने कुछ इस अनोखे अंदाज़ से इसे सबके साथ मनाया। इससे पता लगता है कि ख़ुशी मानाने के लिए गरीबी या अमीरी नहीं देखी जाती है बस आपका दिल देखा जाता है। अंचल ने सोशल मीडिया के ज़रिए हज़ारों लोगों के दिल जीते और चारों और इनकी सराहना किए गयी।
न्यूज़