Advertisment

Kidnapping Kids: गायब हुए बच्चे के पीछे निकली गांव की महिला

सुरक्षा | न्यूज़: खबर के मुताबिक बच्चे की मां का नाम बबिता है वहीं बच्चे का नाम अंकुर। अंकुर के पिता मिश्री साहनी मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। लेकिन कुछ समय पहले गांव की एक महिला बबिता के पास आई और बच्चा मांगने की बात करने लगी।

author-image
Prabha Joshi
New Update
किडनेप गोरखपुर

गोरखपुर से गायब मिले बच्चे के पीछे निकली गांव की महिला (प्रतीकात्मक चित्र)

Kidnapping Kids: गोरखपुर से बच्चे की गुमशुदगी से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। मामला गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके के उतरासोत गांव से है। इस गांव से एक महिला का 19 महीने का बच्चा रविवार को गायब हो गया। परिवारजनों ने गुमशुदगी की खबर पुलिस को बताई। पुलिस ने बच्चे की खोज में काम शुरू किया। लेकिन इस मामले के पीछे कुछ और ही सामने आया। 

Advertisment

एक महिला है बच्चे के खोने के पीछे 

खबर के मुताबिक बच्चे की मां का नाम बबिता है वहीं बच्चे का नाम अंकुर। अंकुर के पिता मिश्री साहनी मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। लेकिन कुछ समय पहले गांव की एक महिला बबिता के पास आई और बच्चा मांगने की बात करने लगी। महिला ने अंकुर का अच्छे से पालन पोषण की जिम्मेदारी का भी अहसास दिलाया लेकिन अंकुर की मां बबिता ने अंकुर को उस महिला को देने से इंकार कर दिया। कुछ समय बाद बीते रविवार अंकुर को कुछ बाईक सवार उठा कर ले गए। अंकुर का कहीं पता नहीं चला।

पुलिस ने बैठाई जांच 

Advertisment

अंकुर का पता न चलने के बाद पुलिस को परिवारजनों ने उस महिला की बात बताई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए आरोपी महिला को हिरासत में लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव की ही एक महिला है जिसकी बहन का कोई बच्चा नहीं है। आरोपी महिला की बहन खजनी इलाके की है। आरोपी महिला को हिरासत में लेते ही गुमशुदा बच्चे को बाईक सवारों ने वहीं छोड़ दिया जहां से उसे उठाया गया था। बच्चा अब अपने घर पर सलामत है। पुलिस की जांच जारी है।

बच्चा घर पहुंच गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। —मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ

पहले भी गायब हुए हैं बच्चे

खबर के मुताबिक इस तरह के मामले और भी सामने आए हैं जिनमें बच्चों का पता नहीं चला। एक बच्चा चोरी गैंग जरूर सामने आया था जो बच्चे चुराता था और उससे पैसे कमाता था। 

क्षेत्र में इस तरह के बढ़ते मामले निराशाजनक हैं। सवाल उठता है जो बच्चे खो जा रहे हैं वो कहां हैं, उनका क्या किया जा रहा है। प्रशासन को इसके लिए सख्ती से जांच करनी चाहिए। 

बच्चे Kidnapping Kids गोरखपुर गुमशुदगी चिलुआताल उतरासोत अंकुर बबिता
Advertisment