New Update
/hindi/media/post_banners/QRPaGqoeFTeIs1eDMj9H.jpg)
Government Doctor Rapes Constable
मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि महिला कांस्टेबल को डॉक्टर ने जबरजस्ती कर उसे सिडेटिव दिया था। इनके ऊपर रेप के और जबरजस्ती पाइजन करने का केस दर्ज किया गया है। कुछ समय पहले 22 सितम्बर को योगी आदित्यनाथ को एक इवेंट में ऐसा कहते पाया गया था कि अगर कोई भी इंसान किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसका वही हाल होगा जो कि महाभारत में दुर्योधन और दुशासना का हुआ था।
Chattisgarh Jashpur Rape Case
यह मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर का है। जहाँ एक सरकारी सेंटर था डिफरेंटली एबल्ड लोगों के लिए और वहीं पर रेप किया गया। रेप करने वाला कोई और नहीं उस सेंटर का केयरटेकर था। इस केयरटेकर ने एक 17 साल की लड़की और 5 और उसकी साथियों का रेप किया। यह मामला 22 सितम्बर को हुआ और रेजिडेंशियल ट्रेनिंग सेंटर के अंदर ही हुआ है। सुनने में आ रहा है कि यहाँ का वाचमैन भी इस मामले से जुड़ा हुआ था और पुलिस अफसर विजय अग्रवाल इस केस को देख रहे हैं। जो 5 लड़कियों के साथ यह गलत काम हुआ है वो सभी माइनर थीं और 16 साल से भी कम उम्र की थीं।
केयरटेकर और वॉचमन दोनों की उम्र 30 से ऊपर थी और जशपुर एरिया के ASP ने मामले में महिला पुलिसकर्मियों को छान बीन करने को कहा है। इन सभी के लिए POCSO के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और धारा 376 रेप के लिए और 354 मोलेस्टेशन के लिए लगायी गयी है।