Gujarat Bus Accident: गुजरात नवसारी से एक बहुत ही दर्दनाक बस एक्सीडेंट का हादसा सामने आया है। इस बस एक्सीडेंट के कारण 9 लोगों की मौत हो गई। 32 लोग बहुत बुरी तरीके से घायल है उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। यह घटना आज सुबह की है। आपको बता दें जिन 9 लोगों की मौत हुई थी उन लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Gujarat Accident
Navsari Bus Accident: SUV Car और luxury bus की हुई टक्कर
Gujarat के नवसारी जिले में 31 दिसंबर तड़के एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के एक बस से टकरा जाने से करीब नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 32 लोग घायल हो गए। नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि दुर्घटना वेसमा गांव के पास एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब बस वलसाड की ओर जा रही थी, जबकि एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। (Navsari Accident)
पुलिस ने कहा कि झटके में नौ लोगों की मौत हो गई, साथ ही लग्जरी बस के चालक की भी मौत हो गई। SUV में यात्रा करने वाले अंकलेश्वर के निवासी थे और वह वलसाड से अपने गृहनगर वापस आ रहे थे, ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि बस के यात्री वलसाड के रहने वाले थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खत्म हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लोगों के लिए 200000 मुंहासे की घोषणा भी की प्रधानमंत्री ने कहा "नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं मुझे उम्मीद है कि घायल जल्दी ठीक हो जाएं PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजन को दिए जाएंगे वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
India के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी इस हादसे के बाद अपना दुख जताया अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि "गुजरात के नवसारी में सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति दे। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार दे रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"