Gurugram Gets First Women Commissioner: आज 15 फरवरी को गुरुग्राम की कमिशनर अप्पोइंट होने वाली और कार्यभार सँभालने की शुरुआत करने वाली रामचंद्रन ने इंटरनेट पर खलबली-सी मचा दी है। इसका कारण यह है कि यह गुरुग्राम "First Woman Police Commissioner" है। आईए जानते है डिटेल्स-
2007 में गुरुग्राम में कमिशनरी सिस्टम बनने के बाद रामचंद्रन पहली महिला कमिशनर बनी है। उनसे पहले KK Rao कमिशनर थे जिनकी प्रमोशन हो गयी है और अब वह इंस्पेक्टर ऑफ़ जनरल पुलिस यानि IGP है। जब KK Rao का इमीडियेट ट्रांसफर रविवार की रात कन्फर्म हुआ तो रामचंद्रन को कमिशनर के लिए अप्पोइंट किया गया।
आईए जानते है गुरुग्राम की पहली पुलिस कमिशनर रामचंद्रन के बारे में-
रामचंद्रन पहले Principal Secretary To The Government Of Haryana, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में पोस्टेड हो चुकी है। उन्होंने ADGP स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का एडिशनल चार्ज भी संभाला है। वह रेवाड़ी, फतेहाबाद और पंचकूला की SP रह चुकी है। 2017 से 2020 तक, उन्होंने मेघालय में उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी का नेतृत्व किया। अगस्त 2020 में, वह कैडर में लौट आईं। इतना ही नहीं, उन्होंने क्राइम अगेंस्ट वूमेन (CAW) की ADGP के रूप में भी काम किया है।
इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकताओं में से एक रखने की बात भी कही। उनका उद्देश्य "गुंडागर्दी, स्नैचिंग, छेड़खानी और शराब के नशे में गाड़ी चलाना और महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा" पर भी नज़र रखना है। उनके अनुसार महिला सुरक्षा और बिना किसी डर के बाहर निकलना एक मच्योर समाज की निशानी है।