Hafiza Khan Viral Video: आजकल छोटे बच्चे ऐसी बात कह जाते हैं जो कई बड़े बड़े लोग नहीं कह पाते हैं। छोटे बच्चों को दुनियादारी की इतनी समझ नहीं होती है और वो जो सच होता है बस उसे ही कह देते हैं। ऐसे ही कश्मीर की एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ जिस में यह सड़क की दुर्दशा दिखा रही थी। यह वीडियो हाफ़िज़ा की माँ ने शूट की थी। जब उनसे लड़की की वीडियो वायरल होने पर पूंछा गया तब इन्होंने कहा कि हाफ़िज़ा ने ही बताया था कहा कहा कैमरा दिखाओ और कहा कहा फोकस करो।
कश्मीर की छोटी सी लड़की हाफ़िज़ा के हौसले ने किया वीडियो वायरल, जानिए पूरी कहानी
इस लड़की की उम्र सिर्फ 5 साल है और इसका नामा हाफ़िज़ा है। इसके माता पिता का नाम बिलाल अहमद और शाइस्ता हिलाल है।
इस लड़की ने एक 2 मिनट की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
यह वीडियो फ़ोन से ही शूट की गयी थीं। इस वीडियो में यह कश्मीर की गलियों की सड़कें दिख रही थी।
हाफ़िज़ा बता रही थी कि सड़कों की हालत कितनी ज्यादा ख़राब है और कितने गड्ढे हैं। इसने बताया कि इन सड़कों से आने जाने में बहुत परेशानी होती है।
यह वीडियो हाफ़िज़ा की माँ ने शूट की थी। जब उनसे लड़की की वीडियो वायरल होने पर पूंछा गया तब इन्होंने कहा कि हाफ़िज़ा ने ही बताया था कहा कहा कैमरा दिखाओ और कहा कहा फोकस करो।
हाफ़िज़ा की माँ ने सिर्फ उसकी रक्वेस्ट पर ऐसे ही यह वीडियो बना दी थी और उनको कोई अंदाज़ा नहीं था कि यह इतनी वायरल हो जाएगी। वीडियो में भी देखा जा सकता है हाफ़िज़ा अपनी माँ से कह रही हैं किस तरीके से कैमरा का कहाँ कहाँ फोकस किया जाए।
हाफ़िज़ा ने वीडियो में कचड़ा भी दिखाया और कहा कि “सब गन्दा हो गया है” सभी आस पास के लोग ऐसे गंदगी से रह रहे हैं।
इस वीडियो को BY साजिद यूसुफ़ शाह ने पोस्ट की थी और कैप्शन डाला था मिलिए कश्मीर की सबसे छोटी रिपोर्टर से।
इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जिस तरीके से इस छोटी सी बच्ची ने साहस के साथ आवाज उठायी वो लोगों को पसंद आ रहा है।