Happy Birthday Amrita Singh: अमृता सिंह की बॉलीवुड जर्नी कैसी थी? जानिए इनके बर्थडे के दिन इनके कुछ खास अचीवमेंट

author-image
Swati Bundela
New Update


Happy Birthday Amrita Singh: 90's की फेमस हीरोइन की लिस्ट में शुमार होने वाली और डायरेक्टर्स की पहली पसंद अमृता सिंह का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 64वां जन्मदिन मना रही है उन्हें आज चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान की माँ और सैफ अली खान की पहली पत्नी के रूप में जाना है। सारा अली खान ने अपनी माँ के जन्मदिन पर इनके साथ अपने कई सारे फोटोज पोस्ट किए इंस्टाग्राम पर जिस में यह एकदम अमृता कि तरह लग रही हैं। 

अमृता सिंह का रॉयल फैमिली से ताल्लुक कैसे है?

Advertisment

अमृता रॉयल परिवार से संबंध रखती है उनके पिताजी सरदार शिविंदर सिंह विर्क सिख थे और आर्मी ऑफ़िसर थे और वहीं उनकी माँ रुखसाना सुलताना इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती थी और संजय गाँधी की पोलिटिकल एसोसिएट थी। अमृता का जन्म 9 फरवरी 1958 को हुआ और स्कूलिंग दिल्ली में हुई।

अमृता के करियर की जर्नी कैसी रही?

मृता सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरआत 1983 की फिल्म "बेताब" से की जो हिट रही और वहीं से अमृता को फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हुए। सनी देओल के अपोजिट "मर्द" में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया जो उस साल की सबसे हिट फिल्म थी। इसके बाद "नाम", "साहेब", "चमेली की शादी", खुदगर्ज़, "वारिस", "सनी" आदि फिल्मे की हो एक के बाद एक हिट रही।

अमृता ने 1993 में "रंग" फिल्म के बाद एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया और 2002 में फिर से बॉलीवुड में वापिसी की। अमृता को "आइना", "सूर्यवंशी", "राजू बन गया जेंटलमैन" आदि फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया जिनके लिए उन्हें फिल्म फे बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अमृता सिंह ने बॉलीवुड और एक्टिंग से मूँह क्यों फेरा?

Advertisment

अमृता सिंह का विवाह एक्टर और छोटे नवाब सैफ अली खान से हुआ और उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान है पर कुछ समय बाद 2004 में उनका तलाक हो गया। तलाक होने के बाद अमृता ने फिल्मों से दूरी बना ली और वह अपनी पब्लिक प्रोफाइल लौ-की रखती है।

2002 में उन्होंने "शहीद" फिल्म से वापिसी की और टेलीविज़न इंडस्ट्री में भी काम किया। उन्होंने नेगेटिव रोल भी निभाए जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया और पॉपुलर भी हुई और उसके लिए उन्हें बेस्ट नेगेटिव अवार्ड भी मिला जिससे पता चलता है, उनका क्रेज अभी भी फैंस में ज़िंदा है। वह कई बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी हो चुकी है। अमृता सिंह की बेहतरीन एक्टिंग के ख़याल आज भी सब लोग है भले ही वो सपोर्टिंग रोल कर रही है।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट