Happy Birthday Mandira Bedi: आज 15 अप्रैल के दिन मंदिरा अपना बर्थडे बनाती हैं और इस साल यह अपना 50th जन्मदिन बना रही हैं। यह एक एक्टर, एंकर और फिटनेस में रूचि रखने वाली इंसान हैं। यह कई तरीकों से महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं इन्होंने हर वो कांच तोडा है जो महिलाओं के लिए समाज बनाकर रखता है।
मंदिरा बेदी ने कौन सी फिल्में और शोज किए हैं?
मंदिरा बेदी के माता पिता का नाम वरिंदर सिंह और गीता बेदी है। इन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुवात 1994 में टेलीविज़न सीरियल शांति से की थी। इस में यह फेमस होने के बाद कई और सीरियल में भी नज़ारा आयीं जैसे कि औरत, दुश्मन, क्योंकि सास भी कभी बहु थी। इसके बाद इन्होंने कुछ फिल्में भी कि जैसे की यशराज चोपड़ा की बड़ी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे। इतना ही नहीं यह वेब सीरीज में भी नज़र आ चुकी हैं ।
मंदिरा बेदी ने किया है स्पोर्ट्स चैनल होस्ट
2003 में मंदिरा ने एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होस्ट किया था। इन्होंने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में 2003 और 2007 में एंकरिंग की है जो इनकी कामयाबी में एक और पंख लगाता है। उस वक़्त ऐसी कम ही महिलाएं हुआ करती थी जो क्रिकेट टूर्नामेंट होस्ट करे।
मंदिरा ने बताया कि जब यह क्रिकेट टूर्नामेंट होस्ट करने जाया करती थीं तब इन्हें कोई पसंद नहीं किया करता था। उनको लगता था कि ये साड़ी में तैयार होकर महिला क्रिकेट के बारे में यहाँ क्या ही कर रही है। इतना ही नहीं जो क्रिकेट प्लेयर्स मंदिरा के अब दोस्त हैं वो भी पहले अजीब तरीके से व्यव्हार करते थे।
इसके बाद मंदिरा ने एक्टर और फिल्ममेकर राज कौशल से शादी कर ली थीं। मंदिरा ने बताया कि छोटे बालों के कारण से इन्हें हमेशा पुलिस वाली या फिर नेगेटिव रोल ही एक्टिंग के लिए मिला करते थे।
मंदिरा बेदी के परिवार में कौन कौन हैं?
मंदिरा ने 1999 में शादी की थीं और पिछले साल जून में अचानक से इनकी डेथ हो गयी थी। इनके बीच एक बेटा है जिसका नाम वीर है और वो 10 साल का है। इसके दो साल बाद इन्होंने एक लड़की को अडॉप्ट किया था जिसका नाम तारा बेदी है।