Happy Birthday Miss Universe Lara Dutta: पूर्व मिस यूनिवर्स, पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलेब्रिटी मॉम लारा दत्ता का आज 44वां बर्थडे है। साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली लारा का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ। लारा दत्ता को पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे नेशनल अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके मिस यूनिवर्स बनने के कारण को जानते है कि कैसे वो मिस यूनिवर्स बनी।
लारा से क्या सवाल पूछा गया था?
जिस साल लारा ने कम्पटीशन में हिस्सा लिया था उस साल लोग ब्यूटी कॉन्टेस्ट का विरोध कर रहे थे। फाइनल राउंड के दौरान लारा से इसी से जुड़ा सवाल किया गया कि "बाहर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर विरोध किया जा रहा है, इसे महिलाओं का अपमान बताया गया है। आप उन विरोधियों को कैसे समझाएंगी कि वे गलत है"।
लारा ने सवाल का जवाब दिया- "मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताएं यंग महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देती है, उन्हें अपने मनपसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करती है, फिर चाहे कारोबार हो, आर्मी हो या फिर राजनीति। यह प्लेटफॉर्म हमें हमारी पसंद और सजेशन रखने का मौका देता है। हमें मजबूत और आजाद बनाता है जैसे कि हम है"। लारा दत्ता का यह जवाब बाकी कंटेस्टेंड्स से अलग और इंप्रेसिव था और इसी जवाब ने उन्हें प्रतियोगिता का विनर बनाया दिया।
लारा दत्ता की प्रेरणा का स्रोत्र कौन है?
जिस समय लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी तब महिलाओं के लिए सिचुएशन ज्यादा प्रोग्रेसिव नहीं थी। जेंडर इक्वलिटी और वीमेन एम्पावरमेंट को लेकर जागरूकता की कमी थी, औरतों का घर से बाहर जाकर काम करना काफी कठिन था और साथ में विश्व स्तर की ब्यूटी कांटेस्ट पर भी सवाल उठाए जा रहे थे। ऐसे में लारा का ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लेना काफी बड़ा व चुनौतीपूर्ण फैसला था। लारा ने बताया उन्हें प्रेरणा अपने घर से मिली।
उनके प्रेरणा का स्रोत्र उनकी मां जेनिफर रही जिन्होंने लारा आगे बढ़ने का हौसला दिया। लारा दत्ता की माँ 1967 में मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप रही थी और उन्होंने मद्रास को रिप्रसेंट किया था। लारा ने बताया, उनकी माँ ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने और चैलेंजेस को एक्सेप्ट करने का हौसला दिया। इसीलिए उनकी आज तक की सफलता के पीछे उनकी माँ का हाथ है।