Happy Birthday Rashmika Mandana: रश्मिका मंदना और उनके फैंस को क्या सरप्राइज मिला?

author-image
Swati Bundela
New Update


Happy Birthday Rashmika Mandana: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मंगलवार को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले अलग-अलग अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। गूगल द्वारा नेशनल क्रश कहे जाने वाली रश्मिका मंदना के बर्थडे स्पेशल पर उनके फैंस को तोहफा मिला है जिसे डायरेक्टर हनू राघवपुडी ने दिया है। आईए जानते है क्या-

Advertisment

एक्ट्रेस रश्मिका मंदना के बारे जुड़ी बातें-

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल, 1996 को कर्नाटक के विरजपेट में हुआ। रश्मिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म " किरिक पार्टी" से की थी। एजुकेशन की बात करें तो रश्मिका ने मैसूर इंस्ट्टियूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स करने के साथ-साथ जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है।

रश्मिका मंदना और उनके फैंस को क्या सरप्राइज मिला?

डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म में रश्मिका का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फर्स्ट लुक के साथ फिल्म में उनका नाम क्या है यह भी अन्नोउंस कर दिया है। फिल्म मेकर्स ने रश्मिका को बर्थडे विश करते हुए पोस्टर रिलीज़ किया जिसमें रश्मिका के प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने का खुलासा किया और फिल्म के रखे नाम "आफरीन" लिखकर जन्मदिन की बधाई दी। इस फिल्म में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और Dulquer Salmaan के साथ रश्मिका स्क्रीन शेयर करेगी।

Dulquer Salmaan लेफ्टिनेंट राम के रूप में नजर आएंगे वही दूसरी तरफ मृणाल ठाकुर सीता की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में आफरीन नाम की एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की के रूप में रश्मिका नजर आ रही है। पोस्टर में रश्मिका मंदाना को जलती हुई कार के सामने चलते हुए दिखाया गया है। उन्होंने लाल रंग का हिजाब पहना हुआ है और एक हैंडबैग कैर्री किया है। इस पोस्टर को विशाल चंद्रशेखर के बैकग्राउंड स्कोर ने रश्मिका के किरदार में जोश दिया है। उनकी आँखों में तीव्रता और किरदार हीरोइक है।

Advertisment

न्यूज़