New Update
/hindi/media/post_banners/d8VrJcjTJEIHEasjnc3r.jpg)
सोशल मीडिया पर गीता बसरा ने बेटे का नाम किया रिवील
गीता बसरा जिन्होंने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे की पहली तस्वीर को शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी हिनाया के साथ अपन छोटे बेटे की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा , " इंट्रोड्यूसिंग हीर का वीर - जोवन वीर सिंह प्लाहा।" जैसे ही गीता बसरा ने अपने बच्चे के नाम को सोशल मेड पर रिवील किया वैसे ही उनके फैंस ने उन्हें मुबारक बाद देना शुरू कर दीं।
फैंस ने दी गीता बसरा को मुबारकबाद
बेटे के जन्म और उसके नाम के बाद गीता बसरा को उनके फैंस ने खूब बधाइयां दीं और कमेंट्स में बच्चे के लिए दुआएं और शुभकामनाएं लिखना शुरू कर दीं।
इंटरव्यू में गीता ने बेटे और पिता के रिलेशन पर कही ये बात
हाल ही में इंटरव्यू में गीता ने बताया, " उनके पति हरभजन को अपने बेटे में एक बेस्ट फ्रेंड मिल गया है। अगर हमें दोबारा बेटी हुई होती तो मेरी दोबारा से एक बेस्ट फ्रेंड बन जाती लेकिन इस बार बेटा हुआ जो कि अब हरभजन का बेस्ट फ्रेंड है।
उन्होंने आगे बताया कि हिनाया के जन्म के दौरान चीज़ें थोड़ी मुश्किल थीं लेकिन अब ये थोड़ा आसान था और मैं उन सभी डॉक्टर और स्टाफ के लिए शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उन्हें अटेंड किया था।
हरभजन ने 10 जुलाई को अपने बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए अपने आस पास सब लोगो और भगवान को धन्यवाद अदा किया।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us