हाथरस : बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता की हत्या कर दी

author-image
Swati Bundela
New Update
Hathras Shooting news in hindi 
Advertisment


इस मामले में लोकल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। Hathras Shooting news in hindi
Advertisment


Hathras: A man was shot dead by another man against whom the former had filed a case of molestation in July 2018, in a village in Sasni area yesterday. FIR registered against 4 named accused, 2 of whom have been arrested. pic.twitter.com/VJCZ1RT5T0


— ANI UP (@ANINewsUP) March 2, 2021

इंडिया टीवी पर छपी खबर के मुताबिक ढ़ाई साल पहले जुलाई 2018 में पीड़िता के पिता ने गांव के ही गौरव शर्मा के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी गौरव 1 महीने तक जेल में भी रहा था और उसके बाद से वो बेल पर बाहर था। इस घटना के बाद से ही पीड़िता के पिता अमरीश शर्मा आरोपियों के निशाने पर थे। इस बीच 1 मार्च को मंदिर में गौरव और अमरीश के परिवार के बीच विवाद हुआ जिसके बाद गौरव शर्मा समेत अन्य आरोपियों ने खेत में काम कर रहे अमरीश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।
Advertisment


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। इसके बाद सीएम ने अधिकारियों को मामले में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।
Hathras Shooting news in hindi