Advertisment

Heropanti 2 DaFa Kar Song Out: AR रेहमान ने और टाइगर श्रॉफ ने लगायी आग

author image
Swati Bundela
26 Mar 2022
Heropanti 2 DaFa Kar Song Out: AR रेहमान ने और टाइगर श्रॉफ ने लगायी आग



Advertisment

Heropanti 2 DaFa Kar Song Out: आज 26th मार्च को हीरोपंती 2 का नया गाना लांच किया गया है। यह गाने के नाम है DaFa Kar और इस में फिल्म के लीड एक्टर्स टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया हैं। यह गाना मुंबई के जुहू PVR में ग्रैंड तरीके से लांच किया गया है। इसके लिए बहुत सी मीडिया भी PVR में इक्कठी हुई थी।

यह गाना सभी को बेहद पसंद आया है टाइगर श्रॉफ का एक्शन से भरा डांस और AR रहमान का इस गाने को कंपोज़ करने ने आग लगा दी है।तारा अभी तक बहुत कम फिल्मों में ही नज़र आयी हैं और फैंस में इनको देखने की इक्षा बहुत ज्यादा है। इसलिए इस फिल्म में यह एक प्लस पॉइंट भी है। टाइगर दूसरी फिल्म में तारा और नवाज़ुद्दीन के साथ नज़र आने वाले हैं । इससे पहले यह स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर 2 में तारा के साथ नज़र आये थे।

हीरोपंती 2 के ट्रेलर में क्या है?

Advertisment

ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ फीयरलेस, पावरफुल, स्ट्रांग, स्मार्ट, एक्शन सीन करते नजर आ रहे है। कभी कार पर से उछ्लते हुए, टेबल पर से, आर्म्ड मैन से घिरे हुए तो कहीं बड़ी सी शतरंज पर फाइट कर रहे है। इसी के साथ टाइगर श्रॉफ की तारा सुतारिया के बीच लव सीन, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट व डांस, दोनों के बीच की सिज़्ज़्लिंग केमिस्ट्री को दर्शा रहा है।

टाइगर ने ईद पर फिल्म रिलीज़ को लेकर क्या कहा?

टाइगर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा “बबलू ढूंढ़ने से नहीं, क़िस्मत से मिलते हैं। और आपकी किस्मत हैं अच्छी क्युकी आ रहा हूँ मैं आपसे मिलने इस ईद।” टाइगर ने ईद पर फिल्म रिलीज़ को लेकर कहा "मैं बिल्ली हूँ, टाइगर तो सिर्फ के ही है"। ऐसा इन्होंने इसलिए किया क्योंकि हर बार ईद पर वैसे सलमान खान कि फिल्म ही रिलीज़ हुआ करती है। 

Advertisment

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में विलन “लैला” का किरदार निभा रहे है जो जादू और मर्डर दोनों कर रहे है।  3 मिनट 28 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत इस डयलॉग से  होती है “दुनिया में होने वाले सारे  साइबर क्राइम के पीछे एक ही आदमी का हाथ है, उसका नाम है लैला”। और दूसरा डायलॉग -“अगर लैला साइबर क्राइम की दुनिया का जादूगर है तो बबलू उस जादू का मंत्र”।

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment