Hey Sinamika OTT Release Date: अदिति राव हैदरी और काजल अग्रवाल आएँगी Hey Sinamika फिल्म में नज़र

author-image
Swati Bundela
New Update


Hey Sinamika OTT Release Date: Hey Sinamika फिल्म एक नयी OTT फिल्म है। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी, दुल्क्वेर सलमान और काजल अग्रवाल मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को बृंदा परमेश्वर बना रहे हैं और यह इनकी पहली डेब्यू फिल्म है।

Advertisment

फिल्म की कहानी क्या है?

यह एक रोमांस और कॉमेडी से भरी फिल्म है और यह थिएटर में 3 मार्च को रिलीज़ हो चुकी है। अब यह फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज़ होने वाली हैं। इस फिल्म में तीन करेक्टर्स हैं मौना (अदिति राव हैदरी), याजहाँ (दुल्क्वेर सलमान) और काजल अग्रवाल। मौना और याजहाँ एक दूसरे से शादी कर चुके होते हैं और अब यह एक दूसरे को परखते हैं और टेस्ट करते हैं जब याजहाँ की लाइफ में एक और महिला आ जाती है।

आखिर में फिल्म में काजल अग्रवाल एक रिलेशनशिप कॉउंसलर के रूप में नज़र आती हैं। इनके पास मौना जाती हैं और हेल्प मांगती हैं। मौना यानि अदिति राव अपनी रिलेशनशिप को सुधारना नहीं चाहती हैं। यह अपने हस्बैंड को बस किसी और के साथ रंगे हाँथ पकड़ना चाहती हैं ताकि यह उसे आसानी से तलाक दे सकें।

इस कॉउंसलर का नाम मालविजहि होता है और बात जब बिगड़ जाती है जब इनको खुद याजहाँ के लिए फीलिंग्स आ जाती हैं। अब देखना यह है कि आगे क्या होता है। क्या मौना इससे बाहर निकल पाएंगी और क्या याजहाँ को किसी और से प्यार है। याजहाँ आखिर में प्यार करता किससे है? क्या मौना अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाएंगी या फिर यह याजहाँ के साथ ही सेटल कर लेंगी। 

Advertisment

इस फिल्म के गाने माधन कार्की ने लिखे हैं और कंपोज़ गोविन्द वसंथा ने किये हैं। इसके अलावा प्रीथा जयरामन ने इसकी कोरियोग्राफी की है।

Hey Sinamika फिल्म कब रिलीज़ होगी?

नेटफ्लिक्स इंडिया ने शेयर किया कि Hey Sinamika फिल्म पांच भाषाओँ में रिलीज़ होगी तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी। इसको 31 मार्च को रिलीज़ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन्होंने लिखा एक ऐसा लव का ट्रायंगल जो आपने कभी नहीं देखा होगा।


न्यूज़