Hijab Controversy Highlights: 74 दिनों से चल रही हिजाब कंट्रोवर्सी पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। फैसला स्कूल व कॉलेजेस के पक्ष में हुआ जिसके चलते हिजाब का समर्थन करने वाले अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख कर कर रहे है। आईए जानते है हिजाब कंट्रोवर्सी के जुड़ी अहम खबरों के बारे में-
1. हाई कोर्ट के फैसले से न खुश उडुपी स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर करने की बात की। इस पर सुप्रीम कोर्ट के लॉयर अनस तनवीर ने ट्वीट करके लिखा-" उडुपी हिजाब मैटर को लेकर क्लाइंट्स से मिला। इंशाल्लाह जल्द ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ मूव करेंगे। यह लड़किया अपने हिजाब पहने के हक़ के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखेगी। अभी उन्होंने कोर्ट और कंस्टीटूशन से उम्मीद नहीं छोड़ी है"।
2. कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद यादगीर के Surapura Taluk Kembhavi गवर्नमेंट PU कॉलेज की कुल 35 स्टूडेंट्स ने एग्जाम देने से मना कर दिया। जब कॉलेज की प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को कोर्ट के आर्डर फॉलो करने को कहा तो छात्राएं एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकल आयी और पेरेंट्स से बात करने की बात कही कि "वह हिजाब के साथ क्लास अटेंड करेगी या नहीं"।
3. हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच पॉपुलर हुई बीबी मुस्कान खान और उनके परिवार को नेता प्रकाश आंबेडकर(VBA Leader) ने सम्मानित करने का फैसला किया पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिसके चलते Vanchit Bahujan Aghadi(VBA) ने बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ रुख किया। पहले उन्होंने औरंगाबाद बेंच से अपील की फिर बॉम्बे हाई कोर्ट और अब हाई कोर्ट से परमिशन की मांग की है।
4. कर्नाटक हिजाब विवाद पर केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा "यह मुस्लिम महिलाओं को घर में कैद करने की साजिश है।5. इसी के साथ कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते वक्त दो अहम बातें की, "पहला इस्लाम में हिजाब अनिवार्य नहीं है"। "दूसरा स्कूल स्टूडेंट तयशुदा यूनिफार्म व ड्रेस कोड फॉलो ना करने से इंकार नहीं कर सकते है"।