Advertisment

Hijab Controversy In Rajasthan: हिजाब कंट्रोवर्सी फैली राजस्थान तक, कांग्रेस MLA ने कहा कॉलेज में हिजाब के मना किया गया

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Hijab Controversy In Rajasthan: राजस्थान में हिजाब को लेकर एक कॉलेज में कल एंट्री देने से मना किया गया है। यह एक प्राइवेट कॉलेज है राजस्थान के चकसू का और इस कॉलेज की कुछ लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज जा पहुंची। इसके बाद इन्हें कॉलेज में एंट्री देने से साफ़ मना कर दिया गया था। कांग्रेस के MLA वाजिब अली ने चीफ मिनिस्टर अशोक गेहलोत से इस मामले को देखने को कहा है।

राजस्थान में हिजाब को लेकर क्या कंट्रोवर्सी हुई?

कांग्रेस के MLA वाजिब अली ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अब घृणा फैलाने वाले लोग राजस्थान में ज़हर फैलाना चाहते हैं। इस लिए इस मामले में आप कड़ी कार्यवाही करें। चकसू पोइस स्टेशन के इंचार्ज जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि जब कुछ कॉलेज की लड़कियों से उनकी कॉलेज यूनिफार्म के बारे में पूंछतांछ की गयी तब वह भड़क उठी और अपने पेरेंट्स को लेकर आ गयीं। इसके बाद इनको नार्मल यूनिफार्म पहनने के लिए ही मना लिया गया था और मामला शांत हो गया था।

Advertisment

कर्णाटक में हिजाब कंट्रोवर्सी के क्या हालात हैं?

कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब मामले को लेकर कहा था कि कोई कॉलेज का बच्चा कोई भी धार्मिक कपड़ा पहनकर कॉलेज में न आए। इस मामले को लेकर सुनवाई जब तक नहीं हो जाती है तब तक के लिए यह फैसला लिया गया था। इसके अलावा एक स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में भी हिजाब मामले को लेकर निवेदन फाइल किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला सुनने से आज साफ़ मना कर दिया है।

चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया NV रामना ने कहा कि “इस मैटर को ज्यादा बड़े लेवल को न फेलाए, हम सब जानते हैं कि क्या हो रहा है। आप कुछ सोचिए कि क्या इन मसलों को लेकर दिल्ली में आना सही है? नेशनल लेवल पर? अगर कुछ गलत होता है तो हुक प्रोटेक्ट करेंगे।”

Advertisment

 

 



न्यूज़
Advertisment