Advertisment

Hijab Row: हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर कर्नाटक बीजेपी ट्विटर हैंडल ने माइनर पिटीशनर की डिटेल्स पब्लिश की

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Hijab Row: कर्नाटक हाई कोर्ट में फ़िलहाल हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर केस चल रहा है। इस मामले में को लेकर बीजेपी कर्णाटक के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से डिटेल्स पब्लिश की गयी हैं। इस मामले को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई है और बीजेपी की सभी ने आलोचना की है। इस में काफी सेंसिटिव इनफार्मेशन है जैसे कि फोटोज और नाम।

समाजवादी पार्टी की सीनियर लीडर रुबीना खानम ने इस कंट्रोवर्सी को लेकर कहा कि जो भी हाँथ हिजाब को छूने की कोशिश करेंगे वो हाँथ काट दिए जाएंगे। इनका कहना है कि जो कर्णाटक में हिजाब कंट्रोवर्सी चल रही है यह औरतों और महिलाओं को आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाता है। इन्होंने यह भी कहा कि “चाहे तिलक हो, पगड़ी हो या फिर हिजाब हो सब कुछ एक इंडियन कल्चर को दर्शाता है और जो भी इन सब में पॉलिटिक्स ला रहा है वो बहुत नीचे गिर रहा है। सरकार कोई भी पार्टी चला सकती है लेकिन कोई भी महिलाओं को कमजोर समझने की कोशिश न करे।”

राजस्थान में हिजाब को लेकर एक कॉलेज में कल एंट्री देने से मना किया गया है। यह एक प्राइवेट कॉलेज है राजस्थान के चकसू का और इस कॉलेज की कुछ लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज जा पहुंची। इसके बाद इन्हें कॉलेज में एंट्री देने से साफ़ मना कर दिया गया था।

Advertisment

इसके अलावा एक स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में भी हिजाब मामले को लेकर निवेदन फाइल किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला सुनने से आज साफ़ मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में जो स्टूडेंट ने प्ली फाइल की थी उस में लिखा था कि कर्णाटक हाई कोर्ट ने जो आर्डर दिया है हिजाब पहनकर कॉलेज न आने का वो गलत है। ऐसा होने से एक मुस्लिम लड़की के फंडामेंटल राइट को ठेस पहुँचती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी यह इस प्ली को रिजेक्ट कर रहे हैं और जरुरत हुई तब इस मामले में यह सामने आएंगे।


न्यूज़
Advertisment