Hijab Row Update: हिजाब कंट्रोवर्सी काफी हद तक बढ़ चुकी है। अब कर्णाटक के कई कॉलेजेस वापस से खुलने वाले हैं लेकि इससे पहले ही यहाँ के 9 डिस्ट्रिक्ट में धारा 144 लगा दी गयी है।
कौन कौन से स्टेट में लगी है धारा 144?
यह धारा 144 तुमकुर, उडुपी, बेंगलुरु, बागलकोट, चिक्कबल्लापुरा, मैसूर, शिमोगा, दक्षिणा कन्नड़ और गदग में लगायी गयी है। धारा 144 एक डिस्ट्रिक्ट में लगायी जाती है लॉ एंड आर्डर मेन्टेन करने के लिए और सरकार के फैसले का सही तरीके से पालन करने के लिए। यह इसलिए किया गया है ताकि स्कूल कॉलेज में किसी भी तरीके की हिंसा न हो। इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार ही रैली, स्लोगन बोलना, गाने बजाना और स्पीच देना वर्जित है।
कर्णाटक के एजुकेशन मिनिस्टर BC नागेश ने कहा कि आज यानि 16 फरवरी से सभी स्कूल और कॉलेजेस जो कि हिजाब कंट्रोवर्सी की वजह से बंद हुए थे वापस खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी जरुरी जगह पर पुलिस लगा दी गयी कोई भी दंगे और हिंसा को कण्ट्रोल में रखने के लिए।
कर्णाटक हाई कोर्ट में फ़िलहाल हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर केस चल रहा है। इस मामले में को लेकर बीजेपी कर्णाटक के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से डिटेल्स पब्लिश की गयी हैं। इस मामले को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई है और बीजेपी की सभी ने आलोचना की है। इस में काफी सेंसिटिव इनफार्मेशन है जैसे कि फोटोज और नाम।
समाजवादी पार्टी की सीनियर लीडर रुबीना खानम ने इस कंट्रोवर्सी को लेकर कहा कि जो भी हाँथ हिजाब को छूने की कोशिश करेंगे वो हाँथ काट दिए जाएंगे। इनका कहना है कि जो कर्णाटक में हिजाब कंट्रोवर्सी चल रही है यह औरतों और महिलाओं को आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाता है। इन्होंने यह भी कहा कि “चाहे तिलक हो, पगड़ी हो या फिर हिजाब हो सब कुछ एक इंडियन कल्चर को दर्शाता है और जो भी इन सब में पॉलिटिक्स ला रहा है वो बहुत नीचे गिर रहा है।