Advertisment

Panna Housemaker Finds Diamond: खदान में से मिला 10 लाख का हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक महिला को खदान में से डायमंड मिला है।  महिला का नाम चमेली बाई है और यह इटवाकला गांव की रहने वाली हैं और एक हाउसवाइफ हैं।  इनको 2.08 कैरट का हीरा एक खदान में से मिला था जो कि इन्होंने कल्याणपुर पति एरिया में किराये से ली थी।

Advertisment

पन्ना हीरा ऑफिस के ऑफिसर अनुपम सिंह ने इस बात की पुष्टि की है और साथ में यह भी कहा है कि “The stone is of good quality and may fetch up to Rs 10 lakh in the auction.” हीरा अच्छी क्वालिटी का है और 10 लाख तक का हो सकता है।  

जिस महिला चमेली बाई को यह मिला है उसका पति एक किसान है। इनका कहना है कि यह बहुत समय से पन्ना में एक घर लेना चाहते हैं और अगर डायमंड सही कीमत में बिकता है तो यह घर ले लेंगे। सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से यह लोग अब इस हीरे की बोली लगाएंगे।  

प्रिंट की न्यूज़ के हिसाब से महिला के पेटी अरविन्द सिंह का कहना है कि इन्होंने अपनी किस्मत आज़माने के लिए खदान का काम करने का सोचा था।  इसके लिए इन्होंने एक छोटी सी खदान किराये से ली थी इसी साल मार्च के महीने में।  

इससे पहले नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने एक सेल रखी थी खदान में से निकले हीरे बेंचने के लिए।  इस सेल का रिस्पांस बहुत अच्छा आया था और बहुत दूर दूर से सूरत, मुंबई और पन्ना से खरीददार आये थे।

पन्ना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट खदान में से निकले हीरे की हर साल नीलामी करते हैं।  जो भी लोग 100 हीरे से ज्यादा बेचते हैं उनको 5,000 रूपए जमा करने होते हैं।  

#न्यूज़
Advertisment