Domestic Violence Case: पत्नी द्वारा किये गए घरेलु हिंसा केस में यो यो हनी सिंह सुनवाई के लिए पहुंचे तीस हजारी कोर्ट

author-image
Swati Bundela
New Update


Honey Singh Domestic Violence Case Hearing: सिंगर, रैपर यो यो हनी सिंह आज दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में घरेलु हिंसा मामले में सुनवाई के लिए हुए पेश। दरअसल हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, इसी मामले में आज कोर्ट में उनकी पेशी होनी थी। हिरदेश सिंह उर्फ ​​हनी सिंह कोर्ट में सुनवाई के लिए अपने वकील के साथ पहुंचे।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1433689124775632898?s=20

Honey Singh Domestic Violence Case Hearing:

इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान हनी सिंह अदालत के सामने पेश नहीं हुए थे। उनके वकील ने अदालत को यह कहते हुए सूचित किया था कि सिंगर की तबीयत खराब है। यही नहीं इस घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट ने सिंह को अपना मेडिकल रिकॉर्ड और इनकम टैक्स रिपोर्ट भी जमा करने को कहा है।

हनी सिंह की पत्नी ने उन पर क्यों किया केस?

लोकप्रिय गायक की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर फिजिकल, वर्बल और मेन्टल एब्यूज का आरोप लगाया है। यही नहीं उन्होंने कोर्ट के सामने 20 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग भी की है। पिछली सुनवाई के दौरान, तलवार कोर्ट के सामने ही इमोशनल हो गई थी और मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह को बताया था कि उसने अपने पति हनी सिंह को दस साल दिए थे और हमेशा उसके साथ खड़ी रही लेकिन उसने उसे छोड़ दिया।

इन सभी आरोपों पर हनी सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये अपना जवाब दिया था। उन्होंने घरेलु हिंसा के आरोपों से इनकार करते हुए ये दवा किया था कि वह बेगुनाह है और उन्होंने अपनी पत्नी को कभी देखा नहीं दिया और न ही उनके साथ बदसलूखी की है।

Advertisment

ये भी पढ़िए: शालिनी तलवार कौन है? हनी सिंह की पत्नी जिन्होंने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है


एंटरटेनमेंट