New Update
पेज ने ये कैसे किया?
पेज ने घंटो बैठकर हग कर्टेन को डिज़ाइन किया और बनाया। उसने शावर कर्टेन, एक हॉट ग्लू गन और डिस्पोजेबल प्लेट्स का यूज़ किया।
उसने कहा कि उसको ये आईडिया किसी के अपनी फैमिली को गले मिलने के लिए "हग" ब्लैंकेट बनाने के वीडियो देख के आया।
इस स्टोरी ने उसे प्रेरणा दी और उसने फैमिली रूम में कई घंटे देकर इस कर्टेन को बनाया अपने ग्रैंड पेरेंट्स के लिए ताकि उनको प्यार की कमी ना हो।
पेज ने ऐसा क्यों किया?
इस मुश्किल समय में हम अपने सबसे करीबी लोगों को हमेशा अपने पास रखना चाहते हैं और चाहतें हैं कि वो हमारा सपोर्ट करें।
पेज ने 10 साल की छोटी उम्र में ही यह समझ लिया और वैसा ही किया।
पेज का हग कर्टेन वाइरल होगया क्योंकि लोगो ने इसे बनाने के पीछे उसके सेंटीमेंट को समझा। उसके इस काम को जिसमे वो अपने ग्रैंडनपरेन्ट्स के लिए प्यार दिखा रही है इसको लोगों ने बहुत सराहा।
कडल कर्टेन्स : हग करने का नया तरीका?
सबसे पहला कडल कर्टेन बनाया गया था यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले अन्थोनी केविन के द्वारा क्योंकि वो अपने ग्रैंड पेरेंट्स को बहुत याद कर रहा था और उन्हें हग करना चाहता था।
बिज़नेस मैन आनंद महिंद्रा ने इस कडल कर्टेन को सराहा था और इसे ज़िन्दगी बदलने वाला इन्वेंशन करार दिया था और उतना ही ज़रूरी बताया था जितना कि कोरोना की वैक्सीन।
अन्थोनी का वीडियो वायरल होने पर कई लोगो ने वैसे ही हैक्स बनाये जिससे वो अपने प्रियजनों को प्यार दे पाए, खासकर सीनियर सिटीजन्स जिनको अभी हमारे प्यार साथ और पाजिटिविटी की बहुत जरूरत है।
इससे पहले हग्स, हाथ मिलाना, फिस्ट बम्प्स आम बात थी पर कोरोना के आने पर ये सब बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।
पर लोग इससे हार नही मान रहे बल्कि नए तरीके निकाल रहे ताकि सोशल डिस्टेनसिंग भी रहे और प्यार की भी कमी ना हो जैसे कि इस 10 साल की बच्ची पेज ने किया।
और पढ़िए- COVID – 19 : अपने बच्चों को मोटीवेटिड रखने के 5 तरीके