Advertisment

Quarantine में रहने वालों के लिए 10 साल की लड़की ने बनाया हग कर्टेन

author-image
Swati Bundela
New Update
पेज, एक 10 साल की बच्ची जो कैलिफ़ोर्निया से है उसने अपने ग्रैंड पेरेंट्स जो क्वारंटाइन में हैं उन से कडल करने के लिये एक "हग" कर्टेन ( Hug Curtain) मतलब पर्दा बनाया है। पेज की माँ लिंडसे ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट किया है क्योंकि वो एक नर्स हैं।

Advertisment


पेज ने ये कैसे किया?

Advertisment


पेज ने घंटो बैठकर हग कर्टेन को डिज़ाइन किया और बनाया। उसने शावर कर्टेन, एक हॉट ग्लू गन और डिस्पोजेबल प्लेट्स का यूज़ किया।

उसने कहा कि उसको ये आईडिया किसी के अपनी फैमिली को गले मिलने के लिए "हग" ब्लैंकेट बनाने के वीडियो देख के आया।

Advertisment


इस स्टोरी ने उसे प्रेरणा दी और उसने फैमिली रूम में कई घंटे देकर इस कर्टेन को बनाया अपने ग्रैंड पेरेंट्स के लिए ताकि उनको प्यार की कमी ना हो।



Advertisment
पेज ने ऐसा क्यों किया?



इस मुश्किल समय में हम अपने सबसे करीबी लोगों को हमेशा अपने पास रखना चाहते हैं और चाहतें हैं कि वो हमारा सपोर्ट करें।
Advertisment




पेज ने 10 साल की छोटी उम्र में ही यह समझ लिया और वैसा ही किया।

Advertisment


पेज का हग कर्टेन वाइरल होगया क्योंकि लोगो ने इसे बनाने के पीछे उसके सेंटीमेंट को समझा। उसके इस काम को जिसमे वो अपने ग्रैंडनपरेन्ट्स के लिए प्यार दिखा रही है इसको लोगों ने बहुत सराहा।



Advertisment
कडल कर्टेन्स : हग करने का नया तरीका?



सबसे पहला कडल कर्टेन बनाया गया था यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले अन्थोनी केविन के द्वारा क्योंकि वो अपने ग्रैंड पेरेंट्स को बहुत याद कर रहा था और उन्हें हग करना चाहता था।

बिज़नेस मैन आनंद महिंद्रा ने इस कडल कर्टेन को सराहा था और इसे ज़िन्दगी बदलने वाला इन्वेंशन करार दिया था और उतना ही ज़रूरी बताया था जितना कि कोरोना की वैक्सीन।



अन्थोनी का वीडियो वायरल होने पर कई लोगो ने वैसे ही हैक्स बनाये जिससे वो अपने प्रियजनों को प्यार दे पाए, खासकर सीनियर सिटीजन्स जिनको अभी हमारे प्यार साथ और पाजिटिविटी की बहुत जरूरत है।



इससे पहले हग्स, हाथ मिलाना, फिस्ट बम्प्स आम बात थी पर कोरोना के आने पर ये सब बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।



पर लोग इससे हार नही मान रहे बल्कि नए तरीके निकाल रहे ताकि सोशल डिस्टेनसिंग भी रहे और प्यार की भी कमी ना हो जैसे कि इस 10 साल की बच्ची पेज ने किया।



और पढ़िए- COVID – 19 : अपने बच्चों को मोटीवेटिड रखने के 5 तरीके



 
इंस्पिरेशन covid 19 coronawarrior Hug curtain positivity quarantine कोरोना वायरस क्वारंटाइन वायरल
Advertisment