Advertisment

Hum Do Hamare Do: "हम दो हमारे दो" फिल्म के बारे में 8 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
Hum Do Hamare Do - वैसे तो हर कपल अपनी लाइफ में अकेलेपन को कम करने के लिए बच्चा करने का सोचते हैं लेकिन इस फिल्म में उल्टा ही है। इस में यह पेरेंट्स को अडॉप्ट करने का सोचते हैं। ऐसा असल ज़िन्दगी में कम ही होता है और माता पिता को अडॉप्ट करने से घर में क्या बदलाव आते हैं यह देखने वाली बात होगी।

Advertisment

Hum Do Hamare Do: "हम दो हमारे दो" फिल्म के बारे में 8 बातें -



1. कृति सैनन और राजकुमार राव की साथ में एक फिल्म आने वाली है। इस फिल्म का नाम है “हम दो हमारे दो”। इस फिल्म का टीज़र आज रिलीज़ हो चुका है।

Advertisment


2. इस फिल्म में परेश रावल, रतना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना हैं। इस फिल्म को अभिषेक जैन, प्रशांत झा और अभिजीत खुमान ने लिखा है।



3. कृति की इससे पहले की फिल्म भी अच्छी कहानी को दर्शाती नज़र आयी हैं और शायद यह भी ऐसी ही हो।
Advertisment




4. यह फिल्म सेरोगेसी के ऊपर है यानि कि किराए की कोख के ऊपर है। इस फिल्म में कई कहानियां हैं एक माँ के बाँझपन से लेकर और एक कैसे पैसों के लिए इंसान अपना सब कुछ दाव पर लगा देता है।

Advertisment


5. इस फिल्म में इनके साथ मुख्य किरदार में पंकज त्रिपाठी थे। यह फिल्म दिवाली के पास रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म का OTT रिलीज़ होगा और इसके लिए 29th अक्टूबर की डेट कन्फर्म की गयी है।



6. टीज़र भी इस फिल्म का रिलीज़ हो गया जिस में यह एक आश्चर्यजनक तरीके से कहता है कि वह अपने पेरेंट्स को अडॉप्ट करेगा।
Advertisment




7. इससे पहले कृति की मिमी फिल्म आयी थी। इस फिल्म के लिए कृति ने बहुत मेहनत की है और बहुत सारा वजन भी बढ़ाया था।



8. इस फिल्म की कहानी बहुत हटकर है। इस फिल्म में एक कपल अपनी लाइफ में अकेलेपन को कम करने के लिए माता पिता को ही अडॉप्ट कर लेते हैं।
एंटरटेनमेंट
Advertisment