New Update
हुमा कुरैशी अपने फ़िल्म सेट्स को बहुत याद कर रहीं हैं।
रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि वो एकदम सेफ हैं और सोशल डिस्टेनसिंग मेन्टेन कर रहीं हैं, अपनी स्क्रिप्ट्स पढ़ रहीं, लिख रहीं है और नई चीज़ें सीख रहीं हैं।
लॉक डाउन पर क्या कहती हैं हुमा
हुमा को लगता है कि इस महामारी ने लोगों को उनके खुद के प्रिवेलेजेस (privileges) के बारे में जानने का मौका दिया है और छोटी से छोटी चीजों में खुशियां ढूंढने के लिए प्रेरित किया है।
ज़रूरतमंद की मदद करें
गैंग्स ऑफ वासेपुर की एक्ट्रेस सबको रिक्वेस्ट करती हैं कि जागरूकता, सावधानी और हर मुमकिन तरीक़े से ज़रूरतमंदों की मदद करते रहनी चाहिए।
दिल तोड़ देने वाला साल
हुमा कहती हैं कि 2020 के शुरू होने से लेकर अभी तक ये साल उदासी भरा है। और इन 5 महीनों में बहुत कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नही हुआ।
"इन सारे दिल तोड़ देने वाले इंसिडेंट्स की वजह से मुझे बहुत दुख हुआ। इंडस्ट्री के दो महान कलाकार ऋषि कपूर और इरफ़ान खान के चले जाने पर मुझे बहुत बड़ा झटका लगा।
चीज़ें पहले जैसी अब नही रहेंगी और ये मेरा सौभाग्य था कि मैं इन दोनों लेजेंड्स को करीब से जानती थी।"
क्वारंटाइन शेफ
लॉक डाउन के दौरान हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ समय बिता रहीं हैं। वो अपने खाना बनाने के स्किल्स को और अच्छा कर रहीं है और उनका इंस्टाग्राम फीड , खाने की अलग अलग डिशेस से चमक रही है।
क्वारंटाइन शेफ ने ईद में मेवे से भरा शीर कोरमा भी तैयार किया था। सिर्फ खाने की फोटोज ही नहीं हुमा इसकी रेसिपी भी अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं।
एक्टिंग असाइनमेंट्स
फिल्मों की बात करें तो हुमा ने अभी ज़ी 5 ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी स्टारर घूमकेतु में कैमियो निभाया था।
हुमा के पास हॉलीवुड की ज़ोंबी मूवी 'आर्मी ऑफ द डेड' भी है। डायरेक्टर ज़ैक स्नायडर की मूवी में हुमा गीता का किरदार निभाएंगी।
Pic credits : India Tv
और पढ़िए- ईशा गुप्ता नहीं मानती कि अपने घर के काम खुद करना बड़ी बात है
रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि वो एकदम सेफ हैं और सोशल डिस्टेनसिंग मेन्टेन कर रहीं हैं, अपनी स्क्रिप्ट्स पढ़ रहीं, लिख रहीं है और नई चीज़ें सीख रहीं हैं।
लॉक डाउन पर क्या कहती हैं हुमा
हुमा को लगता है कि इस महामारी ने लोगों को उनके खुद के प्रिवेलेजेस (privileges) के बारे में जानने का मौका दिया है और छोटी से छोटी चीजों में खुशियां ढूंढने के लिए प्रेरित किया है।
"लॉक डाउन ने हमें खुद का मूल्यांकन करने समय दिया है। हम जो चीज़ें नॉर्मली नहीं कर पाते थे उसे करने का हमे समय मिला है। हमें पता चला कि सबको घरों में रहने का सौभाग्य प्राप्त नही है।" - हुमा कुरैशी
ज़रूरतमंद की मदद करें
गैंग्स ऑफ वासेपुर की एक्ट्रेस सबको रिक्वेस्ट करती हैं कि जागरूकता, सावधानी और हर मुमकिन तरीक़े से ज़रूरतमंदों की मदद करते रहनी चाहिए।
दिल तोड़ देने वाला साल
हुमा कहती हैं कि 2020 के शुरू होने से लेकर अभी तक ये साल उदासी भरा है। और इन 5 महीनों में बहुत कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नही हुआ।
"इन सारे दिल तोड़ देने वाले इंसिडेंट्स की वजह से मुझे बहुत दुख हुआ। इंडस्ट्री के दो महान कलाकार ऋषि कपूर और इरफ़ान खान के चले जाने पर मुझे बहुत बड़ा झटका लगा।
चीज़ें पहले जैसी अब नही रहेंगी और ये मेरा सौभाग्य था कि मैं इन दोनों लेजेंड्स को करीब से जानती थी।"
क्वारंटाइन शेफ
लॉक डाउन के दौरान हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ समय बिता रहीं हैं। वो अपने खाना बनाने के स्किल्स को और अच्छा कर रहीं है और उनका इंस्टाग्राम फीड , खाने की अलग अलग डिशेस से चमक रही है।
क्वारंटाइन शेफ ने ईद में मेवे से भरा शीर कोरमा भी तैयार किया था। सिर्फ खाने की फोटोज ही नहीं हुमा इसकी रेसिपी भी अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं।
एक्टिंग असाइनमेंट्स
फिल्मों की बात करें तो हुमा ने अभी ज़ी 5 ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी स्टारर घूमकेतु में कैमियो निभाया था।
हुमा के पास हॉलीवुड की ज़ोंबी मूवी 'आर्मी ऑफ द डेड' भी है। डायरेक्टर ज़ैक स्नायडर की मूवी में हुमा गीता का किरदार निभाएंगी।
Pic credits : India Tv
और पढ़िए- ईशा गुप्ता नहीं मानती कि अपने घर के काम खुद करना बड़ी बात है