Advertisment

Husband Killed Wife Using Cobra Snake: पत्नी को मारने के लिए कोबरा का इस्तेमाल करने पर पति को दोहोरी सजा सुनाई गई

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment




केरल कोर्ट में बुधवार को फैसला सुनाया गया जिसमें सूरज कुमार को अपनी पत्नी को कोबरा सांप के जहर से मारने के लिए दोहोरी उम्र कैद की सजा सुनाई गई।

Advertisment

कोबरा साप के जहर से की पत्नी की हत्या (Husband Killed Wife Using Cobra Snake)

सूरज कुमार ने कोबरा सांप की मदद से अपनी पत्नी की हत्या की जिसके बाद न्यायालय ने सूरज को दोहोरी सजा देने का निर्णय लिया। जिसके हिसाब से सूरज कुमार को जहर का इस्तेमाल करने के लिए 10 साल की शिक्षा होगी और 7 साल की सजा सबूत छुपाने के लिए होगी। 2020 के मई महीने में सूरज ने अपने बीवी पर कोबरा सांप फेंका। ऐसी हरकत करते समय सूरज कुमार की पत्नी सो रही थी सांप ने सूरज की बीवी को काटा जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

सूरज कुमार ने इससे पहले भी अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की थी। पहली बार में कामयाब ना होने के कारण सूरज कुमार ने फिर से कोशिश की और अपनी पत्नी को मार दिया। अक्टूबर में कोर्ट ने सूरज कुमार को खून करने के जुर्म में जहर का उपयोग करने के जुर्म में और सबूतों को छुपाने के लिए सजा सुनाई।

Advertisment

सूरज कुमार पर कई धाराओं के बाद शिक्षा

न्यायालय ने सूरज कुमार 5 लाख का दंड घोषित किया। इसके अलावा सूरज कुमार ने न्यायालय में उपस्थित होने के बाद उन पर धारा 307 खून करने की कोशिश, धारा 302 मर्डर और धारा 328 जहर देने के तहत और धारा 201 सबूत को छुपाने के लिए अपराधी घोषित किया गया।

तहकीकात करने पर पुलिस को पता लगा कि सूरज कुमार की पत्नी को पहली बार वाइपर सांप ने काटा था जिसके बाद उसकी बीवी आईसीयू में थी। अपनी बीवी की हत्या करने में पहली बार असफल होने के बाद सूरज कुमार ने कोबरा सांप को ढूंढा और उससे अपनी पत्नी का खून किया।

Advertisment


न्यूज़
Advertisment