हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए

author-image
Swati Bundela
New Update


पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनकाउंटर सुबह 3.30 बजे से 5 बजे के बीच चटनपल्ली अंडरपास के पास हुआ, जहाँ वेटेरिनेरियन
का शव मिला था। सूत्रों ने कहा कि आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जब उन्हें अपराध स्थल का पुनर्निर्माण करने के लिए चटानपल्ली ले जाया गया।

एनकाउंटर में मारे गए आरोपी मो आरिफ (26), लॉरी ड्राइवर और जोलू नवीन, जोलू शिवा और च चेनेकेशवुलु, सभी 20 साल के हैं।

Advertisment

27 नवंबर को गाचीबौली में मेडिकल चेकअप के बाद घर जाने वाली पशु चिकित्सक को आरजीआई एयरपोर्ट के पास आउटर रिंग रोड के टोंडुपल्ली टोल गेट के पास अगवा कर लिया गया था। बाद में, उसका शव चटनपल्ली के पास अंडरपास पर मिला।

27 नवंबर, 2019 को रेप की वारदात हुई थी जिसमे  एक जानवरों की डॉक्टर को चार आरोपियों द्वारा उनका रेप कर उन्हें ज़िंदा जला दिया गया था ।


बता दें की हैदराबाद पुलिस सुबह चारों आरोपियों को लेकर शादपुर के चटनपल्ली गई थी जहाँ पुलिस केस की छानबीन कर रही थी । वहाँ पर चारो आरोपियों ने भागने की कोशिश की और मजबूरन पुलिस को उनका एनकाउंटर करना पड़ा । 27 नवंबर, 2019 को रेप की वारदात हुई थी जिसमे प्रियंका रेड्डी जो की एक जानवरों की डॉक्टर थी, चार आरोपियों द्वारा उनका रेप कर उन्हें ज़िंदा जला दिया गया था । आज 6 दिसंबर ,2019  को हैदराबाद पुलिस द्वारा उनका एनकाउंटर कर दिया गया । हैदराबाद पुलिस का यह कदम एक बहुत ही ऐतिहासिक कदम है रेप के केस में ।

प्रियंका के पिता ने कहा -" आज मेरी बेटी की आत्मा को शान्ति मिलेगी ।"

इंस्पिरेशन