IAS Tina Dabi Marriage: UPSC 2015 की टोपर टीना डाबी जल्द ही अपनी दूसरी शादी करने वाली हैं। जिससे यह शादी करने वाली हैं उसका नाम है प्रदीप गावंडे और यह खुद भी IAS अफसर हैं। इन्होंने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह न्यूज़ शेयर करते हुए सभी को इस गुड न्यूज़ के बारे में बताया कि इन्होंने सगाई कर ली और जल्द ही शादी करेंगे ।
IAS Tina Dabi Marriage: कौन हैं टीना डाबी?
टीना डाबी काफी फेमस हैं और इनके इंस्टाग्राम पर दस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। IAS में टॉप करने वाली पहली Scheduled Caste महिला हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 2015 में हासिल की और हमेशा से ही टीना का सपना IAS अफसर बनने का था। इसके लिए उन्होंने UPSC सिविल सर्विस की तैयारी, ग्रेजुएशन के पहले साल में ही शुरू कर दी थी।
टीना डाबी का बैकग्राउंड क्या है?
टीना के माता पिता का कहना है की टीना बचपन से ही जीनियस है। वे दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ी हुई हैं। Class XII बोर्ड्स में उन्होंने पोलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में पूरे अंक लाकर सबको हैरान कर दिया। टीना डाबी ने लेडी श्री राम कॉलेज से पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की। उन्होंने ग्रेजुएशन के अपने पहले साल में ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी।
कौन हैं टीना के पहले पति अतहर आमिर खान?
टीना अपने पति अतहर आमिर खान ( Athar Aamir Khan) से 2015 में पहली बार IAS felicitation ceremony में मिली। जो कि दिल्ली की DOPT ऑफिस में हुई थी। दोनों IAS ट्रेनिंग पीरियड के दौरान ही एक दूसरे के करीब आये जो कि मसूरी में “लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी फॉर अडमिंस्ट्रेशन” में हुई थी। इसी ट्रेनिंग के दौरान, दोनों काफी ट्रिप्स पर भी गए, जैसे की नीदरलैंड, पेरिस और रोम। टीना की शादी अतहर से 20 मार्च 2018 को हुई, और उस वक्त तक अतहर भी IAS अफसर बन चुके थे। इसके दो साल बाद ही 2020 में इन्होने शादी तोड़ थी आपस में सोच समझ कर।
अब इसके बाद टीना ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर की और अब नयी लाइफ के बारे में सबको बताय जो यह जल्द ही इनके फिऑन्स प्रदीप गावंडे के साथ शुरू करने वाली हैं। अभी तक कोई शादी की तरीक फिक्स नहीं हुई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शादी अप्रैल में हो सकती है।