IHU Covid Variant: अभी सभी देश और इंडिया में ओमिक्रोन को लेकर ही सभी परेशान हैं। इसके आने के बाद से अचानक से सभी जगह मामल बढ़ने लगे हैं और अलग से ओमिक्रोन की गिनती भी चालू है।
क्या है कोरोना का नया IHU वैरिएंट?
साइंटिस्ट को फ्रांस के मार्सेल्स के पास एक नया वैरिएंट मिला है। यह पहली बार 10 दिसंबर को मिला था लेकिन तब इसका नाम नहीं रखा था और इस पर इन्वेस्टीगेशन चल रही थी। इसका नाम अभी IHU रखा है और इसके 12 केसेस फ्रांस में निकल चुके हैं।
IHU वैरिएंट क्यों है खतरनाक?
इस वायरस IHU और B.1.640.2 के बारे में IHU इंस्टिट्यूट में पता लगा था। रिसर्चर्स ने कहा है कि इस वैरिएंट के 46 म्यूटेशन हैं और यह वैक्सीन को भेद कर आसानी से शरीर में जा सकता है। इस वैरिएंट का लिंक अभी अफ्रीका की एक कंपनी कैमरून से किया जा रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़शन ने इस वैरिएंट को वैरिएंट अंडर इन्वेस्टीगेशन का लेबल दिया है और अभी फ्रांस के अलावा और किसी कंट्री में नहीं मिला है।
इस नए वैरिएंट को लेकर चिंता करने की जरुरत इसलिए है क्योंकि यह ओमिक्रोन से भी खतरनाक हो सकता है। यह सबसे ज्यादा म्यूटेशन वाला कोरोना वैरिएंट है। ओमिक्रोन के कुल मामले इंडिया में 1900 होने वाले हैं और 50 प्रतिशत मामले दिल्ली और मुंबई से आ रहे हैं। पंजाब में भी नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है और सभी जगह वापस से स्कूल बंद करने को लेकर जोर डाला जा रहा है। ओमिक्रोन वैरिएंट साउथ अफ्रीका में पहली बार मिला था उसके बाद यह सभी देशों में फैलता गया।
प्रीकॉशन डोज़ के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते हैं?
अगर आप 60 साल के ऊपर के हैं और आपको पहला और दूसरा डोज़ दोनों लग चुके हैं। इसके अलावा आपको दूसरा डोज़ लगे 9 महीने यानि 39 हफ्ते हो गए हैं तब आप इस वैक्सीन प्रीकॉशन डोज़ के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। यह भी कोविन एप के ज़रिये ही फंक्शन की जाएगी। उसी तरीके से आपको इसके लिए रजिस्टर करना होगा जैसे आपने पहले और दूसरे डोज़ के लिए किया था।