Advertisment

छपाक फिल्म ने इन ज़रूरी मुद्दों पर बात की

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

छपाक फिल्म में काफ़ी ऐसे सीन है जो इस समाज की सच्चाई को दर्शाती है और इस फिल्म से कई बाते हमें सीखने को मिलती है:-

- पुरुष प्रधान देश और महिलाओं की स्तिथि

Advertisment

मालती पर एसिड अटैक हुआ सिर्फ इस वजह से के उसने एक लड़के को शादी के लिए इंकार कर दीया और यह बात उस लड़के को नागवार गुजरी| बदला लेने के लिए उसने मालती पर एसिड अटैक करवाया| यह बर्ताव हमारे देश में चल रहे पुरुष प्रधान मानसिकता को साफ़ - साफ़ दर्शाता है|

- शारीरिक सुंदरता से ज़रूरी आंतरिक सुंदरता होती है

Advertisment

उस एसिड अटैक ने ना केवल मालती का चेहरा खराब किया बल्कि उसकी पूरी ज़िन्दगी पर प्रभाव डाला| एसिड अटैक के बाद मालती को कई दर्दनाक सर्जरी से गुजरना पड़ा और उसके साथ साथ समाज का भी सामना करना पड़ा| पर इतना सबकुछ होने के बावजूद मालती ने हार नहीं मानी और लोगों के सामने आकर ये साबित किया के ज़िन्दगी जीने के लिए सिर्फ चेहरा ही सबकुछ नहीं होता बल्कि एक आंतरिक सुंदरता और आत्मविश्वास की जरूरत होती है|

- मालती के साथ समाज का व्यवहार

Advertisment

इस फिल्म में कई तरीकों की भावनाओ को दर्शाया गया| मालती के प्रिवार ने उसका इस परिस्थिति में पूरे तरीके से साथ दिया वहीं दूसरी ओर पढ़ोस में रहने वाले उस बच्चे का डर के चिल्लाना भी दिखाया गया जो मालती को भूत बोल रहा था| इसके साथ - साथ अनमोल जो इस विषय पर समाज में काम करता था, उसने मालती की ज़िन्दगी को नई शुरुआत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई|

- आसानी से एसिड का मिलना

Advertisment

यह फ़िल्म एक कड़वी सच्चाई है हमारे समाज की, किस प्रकार इतनी आसानी से एसिड जैसी घातक चीज़े छोटी-मोटी दुकानों से मिल जाती है| और इतनी आसानी से एसिड का मिलना इन जुर्म को बहुत तेज़ी से बढ़ावा दे रहा था|

- शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्या

Advertisment

मालती एक आम परिवार की थी जिसके परिवार की कमाई और स्थिति ज़ादा अच्छी नहीं थी और इस एसिड अटैक के बाद उसके परिवार की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई| सर्जरी कराने की फीस बहुत ज्यादा थी और दूसरी ओर मालती के इस चेहरे को देखकर कोई भी कंपनी उसे नौकरी नहीं देना चाहती थी| इन सभ बातो ने मालती की राह में कई दिक्कतें लाई पर उसने हार नहीं मानी

- प्यार शकल से नहीं दिल से होता है

Advertisment

फिल्म में जिस प्रकार अमोल ने मालती का साथ दिया और उसे उसके रूप में अपनाया वह सराहनीय था| प्यार सिर्फ शकल देख कर नहीं होता यह बात अमोल ने साबित की|
इंस्पिरेशन एंटरटेनमेंट
Advertisment