Advertisment

डॉ रेड्डी ने की इंडिया में स्पुतनिक-वी वैक्सीन लॉच

author-image
Swati Bundela
New Update
स्पुतनिक-वी वैक्सीन लॉच - डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज ने आज 14 मई को इंडिया में रशिअन स्पुतनिक-वी वैक्सीन लॉच लांच की। ये इंडिया की तीसरी वैक्सीन है जो अब लोगों के लिए उपलब्ध है। स्पुतनिक- वी वैक्सीन को इंडिया में एक इमरजेंसी वैक्सीन के तौर पर इमरजेंसी दी गयी थी इसके पॉजिटिव रिजल्ट देखने के बाद।

Advertisment

स्पुतनिक-वी वैक्सीन इंडिया में कितने पैसे में मिलेगी ?



इस वैक्सीन को इम्पोर्ट करने के जो रेट थी वो थी 948 रूपए उसके बाद 5 प्रतिशत हर वैक्सीन के डोज़ के ऊपर। ऐसा हो सकता है कि ये वैक्सीन जब इंडिया में लोकालय सभी स्टेट में सुप्पी कि जाये तो इसकी कीमत कम कर दी जाए।
Advertisment


स्पुतनिक-वी वैक्सीन को सभी जगह कैसे सप्लाई किया जायेगा ?



डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज ( DRL ) अभी कुल 6 मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर इसको सभी जगह पहुंचने की और रखने की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि ये सभी जगह आसानी से और समय से पहुंच सके। इस में सभी प्राइवेट और सरकारी लोग भी मिलकर लगे हुए हैं क्यंकि इस वक़्त वैक्सीन ही एक ऐसी चीज़ है जो हम सबको इस मुश्किल वक़्त से बचा सकते हैं।
Advertisment


इंडिया ने कोविद स्पुतनिक-वी वैक्सीन क्यों ली है ?



“भारत, दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश, #SputnikV के स्टेज 3 के पॉजिटिव रिजल्ट देखने के बाद इंडिया इस वैक्सीन को लेने वाला 60 वां देश बन गया है। स्पुतनिक वी को अब 60 देशों में अधिकृत किया गया है, जिस में ३ बिलियन से अधिक लोगों की आबादी है, ”ट्विटर पर स्पुतनिक वी के ऑफिसियल अकाउंट ने ट्वीट किया। स्पुतनिक वी भारत में कोविशिल्ड वैक्सीन और कोवाक्सिन वैक्सीन के बाद आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित होने वाला तीसरा टीका है।
Advertisment


स्पुतनिक-वी वैक्सीन से जुडी कुछ बातें



यह वैक्सीन गमालीस नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी, मॉस्को द्वारा बनाई गयी है। . यह वैक्सीन बनते समय लोगों ने इसकी बहुत निंदा की थी क्योंकि कंपनी इसकी मेकिंग की प्रोसेस सभी के साथ साँझा नहीं कर रही थी पर इसके रिजल्ट बहुत अच्छे देखे गए हैं। इसके दोनों शॉट्स में 21 दिन का अंतर होना जरुरी है।
हेल्थ
Advertisment