Advertisment

रनों का तूफान: भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीमों ने रचा इतिहास

भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच में इतिहास रचा गया। मैच में कुल चार शतक लगे और यह महिला एकदिवसीय मैचों में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Indian Team

Indian and South African Women's Teams Create History: महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, 19 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय मैच में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीमों ने कुल चार शतक लगाए। भारत की स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 136 और 103 रन बनाए। मंधाना ने एक और उपलब्धि हासिल की - वह लगातार एकदिवसीय शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं, जो पूर्व कप्तान मिताली राज के 50 ओवर के खेल में सबसे ज्यादा शतक (सात) लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी है। भारत ने यह रोमांचक मैच मात्र चार रन से जीता।

Advertisment

रनों का तूफान! भारतीय-दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट मैच ने रचा इतिहास

शानदार प्रदर्शन: दक्षिण अफ्रीका का कड़ा संघर्ष 

वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट और मरिजैन कैप ने कड़ा मुकाबला देते हुए क्रमशः 135 और 114 रन बनाकर शतक जड़े। दक्षिण अफ्रीका लगभग 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा, लेकिन भारत की पूजा वस्त्राकर ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी कर उन्हें जीत से वंचित रखा।

Advertisment

ऐतिहासिक उपलब्धि: पहली बार चार शतक 

महिला क्रिकेट के पांच दशक लंबे इतिहास में पहली बार किसी एक मैच में चार बल्लेबाज शतक लगाने में सफल रहे। इससे पहले 2018 में होव में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान टैमी ब्यूमोंट, सारा टेलर और लिज़ेल ली ने शतक लगाकर इतिहास रचा था। पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में तीन अलग-अलग मैचों में चार शतक देखे गए हैं।

Advertisment

रनों की बरसात: सर्वाधिक छक्के और दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 

इस मैच में कुल 15 छक्के लगे, जिनमें से आठ भारत ने लगाए, जो एकदिवसीय मैच में टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों की संख्या है। इसके अलावा, इस मैच में कुल 646 रन बनाए गए, जो महिला एकदिवसीय मैचों में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे ज्यादा 678 रन 2017 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बने थे।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड 

दक्षिण अफ्रीका ने भी इतिहास रचा है, उन्होंने पीछा करते हुए 6 विकेट पर 321 रन बनाए, जो महिला एकदिवसीय मैचों में किसी भी टीम द्वारा पीछा करते हुए बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है। इससे पहले का रिकॉर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के ही नाम था, जिन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 305 रन बनाए थे और इसी साल श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के 302 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 305 रन बनाए थे।

 

दक्षिण अफ्रीकी Indian and South African
Advertisment