Advertisment

न्यू जर्सी में भारतीय टेकी और उनकी गर्भवती पत्नी की मौत के बारे में जरुरी बातें -

author-image
Swati Bundela
New Update
भारतीय टेकी गर्भवती पत्नी मौत : भारतीय कपल बालाजी भरत रुद्रावर और उनकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार बुधवार को
Advertisment
अमेरिका के न्यू जर्सी में रिवरव्यू गार्डन परिसर में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। पड़ोसियों ने पाया कि दंपति की चार साल की बेटी बालकनी पर अकेली रो रही थी और पुलिस को सतर्क किया, पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को कहा। कथित तौर पर दंपति को चाकू मार दिया गया था और अमेरिकी अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं।

इस केस से जुड़ीं जरुरी बातें - भारतीय टेकी गर्भवती पत्नी मौत

Advertisment


1. बालाजी रुद्रावर न्यू जर्सी में एक प्रमुख भारतीय इन्फोटेक कंपनी के लिए काम कर रहे थे और उनकी पत्नी एक हाउस वाइफ थीं।



2. पत्नी आरती सात महीने प्रेग्नेंट थीं और उनके पिता ने कहा कि ऐसा कोई भी रीज़न नहीं है जिसके कारण इनको ऐसे मारा जाए। ये खुशहाल परिवार और अच्छे पडोसी के बीच रहते थे।
Advertisment




3. अफसर ने बताया कि अपार्टमेंट में घुसने के लिए पुलिस को फाॅर्स से रास्ता बनाना पड़ा था और फिर कपल अंदर जाकर मृत पाए गए थे।

Advertisment


4. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बालाजी ने महिला के पेट में छुरा घोंपा था जब वो खुद का बचाव करने की कोशिश कर रही थीं।



5. अप्रैल 7 को शाम 5 बजकर 40 मिनट पर पुलिस आयी जब पडोसी ने 911 पर कॉल कर के पुलिस को बुलाया था।
Advertisment




6. कपल की 4 साल की बेटी अभी उनके बेटे के दोस्त के पास है और उनके बेटे के न्यू जर्सी में बहुत सारे इंडियन दोस्त थे। न्यू जर्सी में 60 प्रतिशत आबादी इंडियन है।

Advertisment


7. डेड बॉडी की सभी फॉर्मलिटीज पूरी होने के बाद बॉडी 8 से 10 दिन में इंडिया पहुंच जाएगी।



8. बालाजी रुद्रावर मुंबई के पास के एक डिस्ट्रिक्ट के बिज़नेसमैन थे जो कि मुंबई से 500 km दूर स्तिथ है।
Advertisment




9. लोकल पुलिस ने बताया किअभी डेथ के रीज़न को लेकर कुछ भी क्लैरिटी नहीं है।



10. ऑटोप्सी रिपोर्ट के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि मौत का कारण क्या है।
सोसाइटी
Advertisment