Advertisment

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने चीन से हार के बावजूद दिखाया दमखम, अयिका और श्रीजा ने रचा इतिहास

टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन के सामने सधी हुई चाल: विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल 2024 के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का सामना चीन की धुरंधर टीम से हुआ।

author-image
Vaishali Garg
New Update
 Indian Table Tennis Stars Stun China Despite Narrow Defeat

Indian Table Tennis Stars Stun China Despite Narrow Defeat : टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन के सामने सधी हुई चाल: विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (World Team Table Tennis Championships)  फाइनल 2024 के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का सामना चीन की धुरंधर टीम से हुआ। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, हालांकि भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बावजूद, भारतीय खिलाड़ियों अयिका मुखर्जी और श्रीजा अकुला ने इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व नंबर 1 चीन को पछाड़कर जीत हासिल की।

Advertisment

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने चीन से हारकर भी जीता इतिहास

अयिका मुखर्जी की शानदार जीत

Advertisment

एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की अयिका मुखर्जी ने टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता और वर्तमान विश्व नंबर 1, सुंग यिंग्शा को 3-1 (12-10, 2-11, 13-11, 11-6) से हराकर शानदार शुरुआत दी।

मणिका बत्रा और श्रीजा अकुला का दमदार प्रदर्शन

Advertisment

मणिका बत्रा को हालांकि चीन की विश्व स्तरीय खिलाड़ी वांग मान्यु ने 1-3 (3-11, 8-11, 15-13, 7-11) से हराया, लेकिन श्रीजा अकुला ने वांग यिदी को सीधे सेटों में 11-7, 11-9 और 13-11 से हराकर भारत की उम्मीदें बरकरार रखीं।

चीन की शानदार वापसी

अंतिम दो मैचों में सुंग यिंग्शा और वांग मान्यु ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चीन को जीत दिलाई। सुंग यिंग्शा ने मणिका बत्रा को हराया और वांग मान्यु ने अयिका मुखर्जी को हराकर चीन को 2-3 से जीत दिलाई।

Advertisment

हारे हुए भी जीते

हालांकि भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अयिका मुखर्जी, मणिका बत्रा, श्रीजा अकुला और पूरी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इससे उनका हौसला बुलंद हुआ है और वे आगे आने वाले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

आगे की रणनीति

Advertisment

अब भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का अगला मुकाबला रविवार को हंगरी से होगा। टीम का लक्ष्य पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करना है। इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रही हैं और जीत की उम्मीद से मैदान में उतरेंगी।

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भले ही चीन से हार का सामना किया हो, लेकिन उन्होंने सुबूत दे दिया है कि उनमें जीतने का जज्बा है। अयिका मुखर्जी और श्रीजा अकुला की जीत टीम के लिए प्रेरणादायक है। आशा है कि वे आने वाले मैचों में भी शानदार प्रदर्शन करेंगी और पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करेंगी।

टेबल टेनिस World Team Table Tennis Championships Table Tennis
Advertisment