भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता ऐतिहासिक पदक

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पहली बार एशियाई चैंपियनशिप में पदक पक्का किया, दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर इतिहास रचा। सेमीफाइनल में अब मुकाबला जापान से होगा।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Indian Women's Table Tennis Team Assures Medal In Asian

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहली बार पदक पक्का कर लिया है। यह ऐतिहासिक जीत तब आई जब उन्होंने क्वार्टरफाइनल में पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 3-2 से मात दी। यह मुकाबला 8 अक्टूबर, मंगलवार को खेला गया।

Advertisment

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता ऐतिहासिक पदक

अयिहिका मुखर्जी: जीत की नायिका

विश्व रैंकिंग में 92वें स्थान पर काबिज अयिहिका मुखर्जी ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी शिन युबिन और 16वें नंबर की जियोन जीही को हराया। अयिहिका और मनिका बत्रा की शानदार जीत ने भारत को पहले ही 2-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन कोरियाई टीम ने स्कोर 2-2 पर ला दिया। निर्णायक मुकाबले में अयिहिका ने जियोन जीही को हराकर भारत को यह यादगार जीत दिलाई।

अयिहिका का शानदार प्रदर्शन

महिला टीम लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है और पेरिस ओलंपिक में क्वार्टरफाइनल तक पहुंच चुकी है। हालांकि, अयिहिका उस समय टीम का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन अब अर्चना कामथ की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी वापसी ने टीम में जान डाल दी है। इस साल के वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप में अयिहिका ने चीन की नंबर एक खिलाड़ी सन यिंग्शा को हराकर अपनी पहचान बनाई थी।

Advertisment

मंगलवार को अयिहिका ने भारत को 11-9, 7-11, 12-10, 7-11, 11-7 से जीत दिलाकर कोरिया की शिन युबिन को हराया। इसके बाद विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर काबिज मनिका बत्रा ने जियोन जीही को 12-14, 13-11, 11-5, 5-11, 12-10 से हराकर स्कोर 2-0 कर दिया।

कड़े मुकाबले के बाद भारत ने दर्ज की जीत

हालांकि, भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने ली यून्हाई से 6-11, 10-12, 8-11 से हारकर कोरिया को मैच में वापसी का मौका दे दिया। इसके बाद शिन युबिन ने मनिका को 13-11, 11-4, 6-11, 7-11, 12-10 से हराकर मुकाबला 2-2 कर दिया।

लेकिन निर्णायक मुकाबले में अयिहिका मुखर्जी ने जियोन जीही को 7-11, 11-6, 12-10, 12-10 से हराकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Advertisment

सेमीफाइनल में अब भारत का मुकाबला जापान से

भारतीय महिला टीम अब बुधवार को सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगी, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराया।