/hindi/media/media_files/st2RDwE2xFA221yorhxp.png)
International Day of Epidemic Preparedness
International Day of Epidemic Preparedness: महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस महामारी और ना फैले से रोकने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है कि कैसे इस महामारी से बचा जाए इसी के चलते संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक संदेश भेजा। आइए पढ़ते हैं क्या है उनका संदेश।
"तीन वर्ष पहले इसी महीने कोविड-19 रोग फैलाने वाले रोगाणु की पहली बार पहचान हुई थी। दुनिया ने इसकी बड़ी भारी कीमत चुकायी है। लाखों लोगों की जान गयी और करोड़ों लोग बीमार पड़े। अर्थव्यवस्थाएँ ध्वस्त हो गयीं, स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा गयीं और खरबों डॉलर स्वाहा हो गए। सतत् विकास लक्ष्यों की दिशा में प्रगति पटरी से उतर गयी। विकासशील देशों को संकट से जूझने के लिए अक्सर अकेला छोड़ दिया गया। उन्हें अपने निवासियों को बचाने के लिए आवश्यक वैक्सीन, जाँच और उपचार साधनों से शर्मनाक ढंग से वंचित रखा गया।
कोविड- 19 से बचने के लिए हमें 8 बातों का रखना पड़ेगा ध्यान
- COVID 19 मानव समुदाय के सम्मुख उत्पन्न अंतिम वैश्विक या स्थानिक महामारी नहीं है। वैश्विक समुदाय के रूप में हमें कोविड-19 से कठोर सबक सीखने होंगे और महामारी से निपटने की तैयारी, रोकथाम और समाधान में खुल कर निवेश करना होगा।
- हमें उन रोगाणुओं की पहचान एवं निगरानी के लिए बेहतर चौकसी व्यवस्था की जरूरत है जो वैश्विक महामारी
- फैला सकते हैं। हमें सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा के साथ अधिक सशक्त स्वास्थ्य तंत्र की आवश्यकता है। और हमें सुप्रशिक्षित, सभी साधनों से लैस और उपयुक्त वेतन पाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की आवश्यकता है।
- हमें वैक्सीन, उपचार, नैदानिक एवं जीवन रक्षक टैक्नॉलॉजी, सभी देशों के लिए, बराबरी के आधार पर सुलभ कराने की भी आवश्यकता है।
- हमें गलत जानकारी एवं मिथ्या विज्ञान के अंधेरे को विज्ञान एवं तथ्य परक सूचना के उजाले से मिटाना होगा।
- महामारी से कोई देश अकेले नहीं लड़ सकता। सारी दुनिया को एकजुट होना होगा। कोविड-19 आसन्न खतरों की घंटी था।
- इस अन्तरराष्ट्रीय वैश्विक महामारी तैयारी दिवस पर सभी देशों से मेरा आग्रह है कि आने वाली स्वास्थ्य
- चुनौतियों का सामना करने के लिए दुनिया को सभी साधनों से लैस एवं तैयार करने के हमारे प्रयासों में सहयोग करें।"