Advertisment

IPL 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को होंगे मैच

न्यूज़: स्टेडियम में ऐंट्री करते ही दूर-दूर तक बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नजारा एकदम देखने लायक होता है। ऐसे में आईपीएल का यहां होना और ही फैंस के साथ-साथ ट्यूरिस्टों को भी आकर्षित करेगा।

author-image
Prabha Joshi
New Update
Dharamshala IPL

धर्मशाला में आयोजित होगें आईपीएल के मैच

IPL 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम या धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इस बार आईपीएल 2023 होने जा रहे हैं। ये मैच 17 और 19 मई को ऑफीशियली घोषित किए गए हैं। इसके लिए स्टेडिमय में पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। क्रिकेट फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि मैच देखने के लिए उन्हें ज्यादा कीमत भी नहीं देनी होगी। 

Advertisment

मालूम हो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम को दूर-दूर से लोग देखने आते हैं। ये हिमाचल प्रदेश का ट्यूरिस्ट स्पॉट भी है। स्टेडियम में ऐंट्री करते ही दूर-दूर तक बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नजारा एकदम देखने लायक होता है। ऐसे में आईपीएल का यहां होना और ही फैंस के साथ-साथ ट्यूरिस्टों को भी आकर्षित करेगा। 

कितने के हैं टिकट 

17 और 19 मई को होने वाले आईपीएल मैचों में टिकटों की कीमत की शुरुआत मात्र 800 से 1000 रुपए है। ये टिकटों की सबसे सस्ती कीमत है। वहीं ज्यादा महंगे टिकट 10 से 15 हजार कीमत तक जा सकते हैं। खबर की मानें तो आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन इन टिकटों की कीमत तय करेगी। 15 अप्रैल तक ये कीमतें तय कर दी जाएंगी वहीं फिर इनके लिए ऑनलाइन बिक्री भी शुरु करा दी जाएगी। 

Advertisment

मैच के टिकटों के दाम आईपीएल फ्रैंचाइजी ही तय करेगी जिसकी ऑनलाइन बिक्री 15 अप्रैल से शुरु होगी जबकि मई माह में धर्मशाला स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट बिक्री काउंटर स्थापित किए जाएंगे। अवनीश परमार, एचपीसीए सचिव

ऑफलाइन भी मिलेंगे टिकट 

ऑनलाइन टिकटों के साथ-साथ ऑफलाइन टिकटों के लिए स्टेडियम के बाहर ही काउंटर बनाए जाएंगे। जिन लोगों को ऑफलाइन टिकट खरीदना होगाा वो सीधा इन काउंटरों से संपर्क कर सकेंगे। इसके साथ ही हार्ड कॉपी के लिए भी काउंटर बनाए जाएंगे जहां सॉफ्ट कॉपी दिखाकर हार्ड कॉपी टिकट की निकाली जा सकेगी। 

Advertisment

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा भी होंगे आमंत्रित

खबर की मानें तो होने वाले आईपीएल मैचों के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को निमंत्रण दिया जाएगा। स्टेडियम में आईपीएल मैंचों के लिए तैयारियां 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी। इसके साथ ही 17 मई को होने वाले मैचों के लिए पंजाब और दिल्ली की टीमें 14 और 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी।

IPL 2023 आईपीएल धर्मशाला क्रिकेट हिमाचल प्रदेश
Advertisment