IPL 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम या धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इस बार आईपीएल 2023 होने जा रहे हैं। ये मैच 17 और 19 मई को ऑफीशियली घोषित किए गए हैं। इसके लिए स्टेडिमय में पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। क्रिकेट फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि मैच देखने के लिए उन्हें ज्यादा कीमत भी नहीं देनी होगी।
मालूम हो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम को दूर-दूर से लोग देखने आते हैं। ये हिमाचल प्रदेश का ट्यूरिस्ट स्पॉट भी है। स्टेडियम में ऐंट्री करते ही दूर-दूर तक बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नजारा एकदम देखने लायक होता है। ऐसे में आईपीएल का यहां होना और ही फैंस के साथ-साथ ट्यूरिस्टों को भी आकर्षित करेगा।
कितने के हैं टिकट
17 और 19 मई को होने वाले आईपीएल मैचों में टिकटों की कीमत की शुरुआत मात्र 800 से 1000 रुपए है। ये टिकटों की सबसे सस्ती कीमत है। वहीं ज्यादा महंगे टिकट 10 से 15 हजार कीमत तक जा सकते हैं। खबर की मानें तो आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन इन टिकटों की कीमत तय करेगी। 15 अप्रैल तक ये कीमतें तय कर दी जाएंगी वहीं फिर इनके लिए ऑनलाइन बिक्री भी शुरु करा दी जाएगी।
मैच के टिकटों के दाम आईपीएल फ्रैंचाइजी ही तय करेगी जिसकी ऑनलाइन बिक्री 15 अप्रैल से शुरु होगी जबकि मई माह में धर्मशाला स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट बिक्री काउंटर स्थापित किए जाएंगे। — अवनीश परमार, एचपीसीए सचिव
ऑफलाइन भी मिलेंगे टिकट
ऑनलाइन टिकटों के साथ-साथ ऑफलाइन टिकटों के लिए स्टेडियम के बाहर ही काउंटर बनाए जाएंगे। जिन लोगों को ऑफलाइन टिकट खरीदना होगाा वो सीधा इन काउंटरों से संपर्क कर सकेंगे। इसके साथ ही हार्ड कॉपी के लिए भी काउंटर बनाए जाएंगे जहां सॉफ्ट कॉपी दिखाकर हार्ड कॉपी टिकट की निकाली जा सकेगी।
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा भी होंगे आमंत्रित
खबर की मानें तो होने वाले आईपीएल मैचों के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को निमंत्रण दिया जाएगा। स्टेडियम में आईपीएल मैंचों के लिए तैयारियां 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी। इसके साथ ही 17 मई को होने वाले मैचों के लिए पंजाब और दिल्ली की टीमें 14 और 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी।