Advertisment

प्यार की कोई सीमा नहीं: ईरानी महिला यूट्यूबर से शादी करने यूपी पहुंची!

प्यार की कहानियां किसी सीमा या देश की बंधनों को नहीं मानतीं। इसका जीता जागता सबूत है एक ईरानी लड़की और यूपी के यूट्यूबर की प्रेम कहानी। इनकी मुलाकात तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिए यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले यूट्यूबर दिवकर कुमार से हुई थी।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Iranian Woman Arrives In India To Marry UP Based YouTuber

Iranian Woman Arrives In India To Marry UP Based YouTuber: प्यार की कहानियां किसी सीमा या देश की बंधनों को नहीं मानतीं। इसका जीता जागता सबूत है एक ईरानी लड़की और यूपी के यूट्यूबर की प्रेम कहानी। 

Advertisment

प्यार की कोई सीमा नहीं: ईरानी महिला यूट्यूबर से शादी करने यूपी पहुंची!

सोशल मीडिया पर पनपा प्यार

24 साल की फैजा, ईरान के हमेदान शहर की रहने वाली हैं। उनकी मुलाकात तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिए यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले यूट्यूबर दिवकर कुमार से हुई थी। शुरूआत में उनकी बातचीत घूमने के शौक और पर्यटन स्थलों के बारे में हुआ करती थी, क्योंकि दिवकर ट्रैवल ब्लॉग बनाते हैं। धीरे-धीरे उनकी ऑनलाइन दोस्ती प्यार में बदल गई। दिवकर ने ईरान जाकर फैजा से मुलाकात भी की थी।

Advertisment

शादी के बंधन में बंधने का फैसला

ईरान में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, फैजा 20 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हैं। यहां वह दिवकर से शादी करेंगी। इस दौरान वह अपने मंगेतर के साथ ताजमहल और अयोध्या के राम मंदिर दर्शन करने की भी योजना बना रही हैं।

परिवार का समर्थन

Advertisment

शुरूआत में दिवकर को अपने परिवार को इस शादी के लिए मनाने में थोड़ी दिक्कतें आई थीं, लेकिन अंततः उन्होंने न केवल उनके प्यार को समझा बल्कि फैजा को भी खुले दिल से स्वीकार कर लिया। दिवकर ने बताया कि उनके परिवार ने फैजा पर किसी तरह की धार्मिक पाबंदी नहीं लगाई है और फैजा को भी अपने धर्म के रीति-रिवाजों को मानने की पूरी स्वतंत्रता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में हुई उनकी सगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में खुश दिखने वाला यह कपल भारतीय और ईरानी झंडों के साथ खड़ा है। दोनों को भारतीय पोशाक पहने हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वे बड़ों के आशीर्वाद के साथ अंगुठी और उपहारों का आदान-प्रदान करते नजर आ रहे हैं। 

इस कपल की कहानी प्यार की उस ताकत को दर्शाती है, जो सीमाओं और संस्कृतियों को पार कर लेती है। उनकी कहानी ने कई लोगों का दिल छुआ है। 

शादी प्यार की कहानियां ईरानी महिला Iranian Woman
Advertisment