Ankita Lokhande Marriage? क्या एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की जल्द ही शादी होने वाली है? जानिए क्या हिंट दी है एक्ट्रेस ने

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अंकिता पवित्र रिश्ता सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत की बीवी के किरदार में थी जो कि अब नहीं रहे हैं। अंकिता इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में भी नज़र आयी थीं।
Advertisment

Ankita Lokhande Marriage?


कुछ समय तक अंकिता और सुशांत एक दूसरे को डेट कर रहे थे जब यह साथ में सीरियल में काम किया करते थे। इसके बाद सुशांत धीरे धीरे फिल्मों में नज़र आने लगे और फिर टेलीविज़न छोड़ बॉलीवुड में ही चले गए थे। इसके बाद से अंकिता विक्की जैन को डेट कर रही हैं इनको एक साथ 3 साल से ऊपर हो चूका है और अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि यह जल्द ही शादी कर सकते हैं।
Advertisment

अंकिता लोखंडे की शादी कब हो सकती है?


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबित यह दिसंबर में शादी करने वाले हैं। यह दोनों मुंबई में शादी करेंगे क्योंकि यह दोनों वहीँ रहते हैं और करीबी लोगों को इसके लिए इनविटेशन भी मिल चुका है। हो सकता है अंकिता जल्द ही सबको रिवील कर दें कि अब वो शादी करने जा रही हैं।
Advertisment

अंकिता ने शादी को लेकर क्या हिंट दी है?


हाल में ही अंकिता ने एक वॉकर्स स्लिपर्स की फोटो शेयर की है जिस में लिखा था ब्राइड टू बी। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह जल्द ही शादी करने वाली हैं। इससे पहले अंकिता ने पिक्चर भी पोस्ट की थी जिस में इन्होंने और इनके बॉयफ्रेंड ने हाँथ पकड़ रखा था और अंकिता ने इनको टैग करके लिखा था तुम दुनिया के सबसे अच्छे बॉयफ्रेंड हो।
Advertisment


अंकिता ने एक बड़ा सा नोट लिखा था और कहा था कि इनको लगता था इन्हें कभी अच्छा प्यार नहीं मिलेगा इनके साथ पास्ट में जो भी हुआ उसके कारण से लेकिन यह बहुत खुश हैं कि इन्हें विक्की मिले और इन्होंने अंकिता के साथ मिलकर हर एक प्रॉब्लम में इनका साथ दिया।
न्यूज़