Advertisment

Actress Jacqueline को सुकेश चंद्रशेखर केस में दोषी बताया

author-image
Swati Bundela
New Update
Jacqueline  Fernandez

पहले कई बार जैकलीन को पूंछतांछ के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बुलाया है।  सुकेश लम्बे समय से तिहार जेल में है और जैकलीन को भी इंडिया से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। एक बार जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था।

Advertisment

जैकलीन सुकेश से साल 2017  से बात करती हैं और इनको कई मेहेंगे तोहफे भी मिले हैं।  जैकलीन ने कहा था कि यह सुकेश से अब तक मिली नहीं हैं और इनको सुकेश ने बताया था कि यह पोलिटिकल लीडर जयललिता के घर से हैं।  जैकलीन और सुकेश की एक तस्वीर भी कुछ वक़्त पहले जमकर वायरल हुई थी।  

एक्ट्रेस जैकलीन का क्या कहना है?

जैकलीन ने एक मैसेज इनके इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिस में लिखा था "“The country and its people have always given me tremendous love and respect. This includes my friends from the media, from whom I have learnt a lot. I’m currently going through a rough patch but I’m sure that my friends and fans will see me through it. It is with this trust that I would request my media friends to not circulate images of a nature that intrude my privacy and personal space. You would not do this to your own loved ones, am sure you would not do this to me either. Hoping that justice and good sense prevail. Thank you.”

Advertisment

कौन है सुकेश चंद्रशेखर? 

सुकेश चंद्रशेखर कथित तौर पर जबरन वसूली में शामिल एक करोड़पति है। उसने व्यवसायियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों जैसे जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से सैकड़ों करोड़ की उगाही की। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और जांच एजेंसी मल्टीपल टाइम्स ने जैकलीन को तलब किया है।

चंद्रशेखर पर कानून मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में एक व्यवसायी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये निकालने का आरोप है, जिसके लिए वह महिला के पति को जेल से रिहा करने में मदद करने का वादा किया था। चंद्रशेखर ने जेल में रहने के दौरान कुछ जेल अधिकारियों, उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल और अन्य कैदियों की मदद से यह घोटाला किया। 

32 साल की उम्र के सुकेश कानून के गलत पक्ष पर काम कर रहे हैं ताकि वह करोड़पति बनने के अपने सपने को साकार कर सके। 18 साल का होने से पहले ही, सुकेश ने एक सरकारी अधिकारी के रूप में लोगों को ठगना शुरू कर दिया और इसके कारण 2007 में एक नाबालिग के रूप में उसकी गिरफ्तारी हुई थी।

Jacqueline
Advertisment